ब्रिटेन में अवैध दवा की बिक्री पर भारतवंशी दवा विक्रेता को जेल

पटेल को 18 महीने की सजा सुनाते हुए न्यायाधीश एलिस रॉबिन्सन ने कहा कि दवा विक्रेता द्वारा ‘‘विश्वास का गंभीर उल्लंघन’’ किया गया. पटेल पर केवल अवैध दवा की आपूर्ति का आरोप लगाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुष्‍यंत पटेल को अवैध दवा की आपूर्ति के आरोप में सजा सुनाई गई है. (प्रतीकात्‍मक)
लंदन:

ब्रिटेन की एक अदालत ने एक भारतवंशी दवा विक्रेता को अवैध दवाओं की आपूर्ति करने के जुर्म में 18 महीने की जेल की सजा सुनाई है. ‘नॉर्विच इवनिंग न्यूज' के मुताबिक 40 साल से अधिक के अनुभव वाले लंदन के दवा विक्रेता दुष्यंत पटेल (67) ने एक महिला को 2020 में महीनों तक ‘श्रेणी सी' के अंतर्गत आने वाली या ब्रिटेन के कानून के तहत प्रतिबंधित दवाओं की महीनों तक आपूर्ति की थी. स्थानीय पुलिस ने पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्विच में अलीशा सिद्दिकी नामक इस महिला की मौत के चार महीने बाद पटेल को इस मामले में संदिग्ध के रूप पहचान की थी. सिद्दीकी का शव अगस्त 2020 में मिला था.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, अलीशा सिद्दिकी की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका, लेकिन विष विज्ञान (टॉक्सिकोलोजी) परीक्षण के परिणाम से पता चला कि ज्यादा मात्रा में दवा की खुराक लेने से उसकी मौत हुई. सिद्दिकी के फोन के विश्लेषण से पता चला कि जनवरी और अगस्त 2020 के बीच पटेल के साथ उसकी कई बार बातचीत हुई थी.

पटेल को 18 महीने की सजा सुनाते हुए न्यायाधीश एलिस रॉबिन्सन ने कहा कि दवा विक्रेता द्वारा ‘‘विश्वास का गंभीर उल्लंघन'' किया गया. अदालत को बताया गया कि पटेल पर सिद्दिकी की मौत के संबंध में किसी भी अपराध का आरोप नहीं लगाया गया, केवल अवैध दवा की आपूर्ति का आरोप लगाया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* 'अगले साल अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे एलन मस्क?', पुतिन के वफादार ने की भविष्यवाणी
* Viral: डॉगी ने गलती से कर दिया हेयर ड्रायर ऑन, पल भर में खाक हो गया सपनों का घर!
* चीन के साथ व्यापार संबंधों को तोड़ना नुकसानदायक हो सकता है: अरविंद पनगढ़िया

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: Operation Sindoor | Nur Khan Airbase | PM Modi | India Pak Border Tensions