"क्या हम मरने जा रहे हैं?": तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद सहमी बच्ची का सवाल

तुर्की और सीरिया में आए विनाकारी भूकंप ने बच्चों के अंदर ऐसा खौफ बैठा दिया, जिससे उबरने में उन्हें काफी वक्त लगेगा. भूकंप में मलबे से निकाले गए बच्चे ऐसे सवाल पूछ रहे हैं जिससे अंदाजा हो जाएगा, जो खौफनाक मंजर उन्होंने देखा. उसकी कल्पना ही करना लगभग नामुमकिन है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
ढही हुई इमारतों से निकाले गए 574 बच्चे के मां-बाप भूकंप में मारे गए.
कहारनमारस, तुर्की:

तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप ने कितनी बड़ी तबाही मचाई, उसका अंदाजा लगाकर ही हर कोई सहम जा रहा है. तुर्की का खौफनाक मंजर किसी बुरे सपने का सच होने जैसा है. इतनी बड़ी भयावह तबाही ने लोगों को दिमाग पर क्या असर डाला होगा, इसके बारे में हम सिर्फ सोच ही सकते हैं. तुर्की में पिछले सप्ताह आए भूकंप में अपना घर ढह जाने के बाद से छह साल की बच्ची सवाल पूछती रहती है, "क्या हम मरने जा रहे हैं?"  तुर्की की सड़कों के किनारे ताबूतों की कतारें लगी हैं और चौबीसों घंटे एंबुलेंस के सायरन बज रहे हैं. इमारतों के मलबे के बीच से गुजरते हुए, बच्चे बचावकर्मियों को मलबे से सड़े-गले बॉडी बैग उठाते हुए देखते हैं. 

तातोग्लू ने भूकंप में अपने चार बच्चों की घर से भागने में मदद की. उनकी इमारत लगभग भूकंप से आए आफ्टरशॉक्स में ढह गई. पूरे क्षेत्र में 35,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और मरने वालों की संख्या दिनों तक बढ़ने की संभावना है. तातोग्लू ने इस भूकंप में लगभग एक दर्जन रिश्तेदारों को खो दिया. लेकिन तातोग्लू को जल्द ही इस बात का अहसास हुआ कि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें अपनों के साथ खड़ा होना होगा. तातोग्लू का पहला काम अपने बच्चों को उस डर से बचाना है, जो कि भयंकर भूकंप की वजह से उनके अंदर घर कर गया. तातोग्लू ने कहा, "भूकंप के बाद के झटकों से सबसे छोटा बच्चा बार-बार पूछ रहा है: 'पिताजी, क्या हम मरने वाले हैं?'" 

बच्ची बार-बार हमारे रिश्तेदारों के बारे में पूछती रहती है, यहां तक कि मैं उन्हें शव तक नहीं देखने देता. मैं और मेरी पत्नी उन्हें गले लगाते हैं और कहते हैं 'सब ठीक है'." डॉक्टर्स वर्ल्डवाइड तुर्की स्वयंसेवी संगठन की मनोवैज्ञानिक सुएदा देवेसी ने कहा कि इस तरह की त्रासदी के बाद वयस्कों को बच्चों की तरह भावनात्मक समर्थन की जरूरत है. देवेसी ने टेंट सिटी में काम करते हुए कहा,"एक मां ने मुझसे कहा: 'हर कोई मुझे मजबूत होने के लिए कहता है, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता. मैं अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर सकती, मैं खाना नहीं खा सकती',"

Advertisement

देवेसी इस बात की बेहतर जानकारी हासिल कर रही है कि ठंड में बच्चे क्या महसूस कर रहे हैं."मैं उनसे भूकंप के बारे में ज्यादा बात नहीं करती. हम चित्र बना रहे हैं और हम देखेंगे कि ये सब उनके चित्रों में कितना दिख रहा है होता है," अभी के लिए, उनकी कला ज्यादातर सामान्य है. बाल अधिकार विशेषज्ञ एसिन कोमन ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि बच्चे वयस्कों की तुलना में अपने परिवेश को अधिक तेज़ी से अपनाते हैं. कोमन ने कहा, "कुछ बच्चों ने अपने परिवारों को खो दिया है. अब उन्हें मानसिक सहारा देने वाला कोई नहीं है."

Advertisement

मेरी मां कहां है?'

मनोवैज्ञानिक सिहान सेलिक ने ट्विटर पर बचाव कार्य में शामिल एक पैरामेडिक के साथ एक पोस्ट को साझा किया. पैरामेडिक ने सेलिक को बताया कि मलबे से निकाले गए बच्चों ने तुरंत अपने लापता माता-पिता के बारे में पूछा. "घायल बच्चे पूछते हैं: 'मेरी मां कहां है, मेरे पिताजी कहां हैं? क्या आप मेरा अपहरण कर रहे हैं?'," तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने कहा कि ढही हुई इमारतों से निकाले गए 574 बच्चे बिना किसी जीवित माता-पिता के पाए गए. केवल 76 परिवार के अन्य सदस्यों को लौटाए गए थे. Hatay प्रांत में बच्चों के सहायता केंद्र में काम करने वाले एक स्वैच्छिक मनोवैज्ञानिक, जहां तबाही का स्तर तुर्की में सबसे खराब था. उन्होंने कहा कि कई माता-पिता लापता बच्चों की तलाश कर रहे थे.

Advertisement

हटिस गोज ने Hatay प्रांत से फोन पर कहा, "हमें लापता बच्चों के बारे में ढेरों फोन कॉल आते हैं." "लेकिन अगर बच्चा अभी भी बोल नहीं सकता है, तो परिवार उन्हें ढूंढने में असमर्थ है." हालांकि सेल्मा करासलन अपने दो पोते-पोतियों को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं. जो कि भूकंप आने के बाद से मलबे वाली सड़कों में से एक के किनारे खड़ी एक कार में उनके साथ रह रहे हैं. करासलन भूकंप के अलावा किसी भी चीज़ के बारे में उनसे बात करने की कोशिश करता है. तो वह अपने खुश करने वाले लम्हों के बारे में सोचती हैं तो आपदा की यादें बहुत कम होती हैं. लेकिन सवाल अभी भी आते हैं. " लेकिन बच्चे ने पूछा कि दादी, क्या एक और भूकंप आएगा?" 

Advertisement

ये भी पढ़ें : एलियंस? अमेरिका में 3 दिन में तीसरी वस्तु मार गिराए जाने पर US जनरल ने कही ये बात

ये भी पढ़ें : पुर्तगाल कैथोलिक पादरियों ने करीब 5,000 नाबालिगों का यौन शोषण किया: रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
America में क्यों मंगलवार को होती है Voting? जानिए क्या है History?