हम अपना धंधा चीन के हाथों नहीं जाने देंगे.. TikTok को 'जीवनदान' देते हुए बोले ट्रंप

टिकटॉक को शनिवार देर रात अमेरिका में बंद कर दिया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि चीन की कंपनी बाइटडांस ने अमेरिकी सहायक कंपनी को गैर-चीनी खरीदारों को बेचने के समय सीमा खत्म होने तक भी इसे नहीं बेचा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

चीनी ऐप टिकटॉक की सेवाओं को रविवार को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लगाया गया था. इसके बाद शनिवार रात को ऐप को अमेरिका में प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटाते हुए बैन कर दिया गया था. हालांकि, सोमवार को एक बार फिर सत्ता संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक को राहत देते हुए कार्यकारी आदेश जारी करेंगे. इसके बाद शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने ऐप को एक बार फिर बहाल करने का श्रेय डोनाल्ड ट्रंप को दिया.

शनिवार रात को बंद कर दी गई थी ऐप

बता दें कि टिकटॉक को शनिवार देर रात अमेरिका में बंद कर दिया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि चीन की कंपनी बाइटडांस ने अमेरिकी सहायक कंपनी को गैर-चीनी खरीदारों को बेचने के समय सीमा खत्म होने तक भी इसे नहीं बेचा था. अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका से टिकटॉक में हिस्सा लेने का भी आह्वान भा किया. ट्रंप ने कहा, "मैं चाहता हूं कि इस ज्वॉइंट वेंचर में अमेरिकियों की ऑनरशिप 50 प्रतिशत हो." उनका कहना है कि ऐप का मूल्य "सैकड़ों अरबों डॉलर - शायद खरबों" तक बढ़ सकता है. उन्होंने लिखा," ऐसा करने से टिकटॉक सही हाथों में रहेगा."

बाइटडांस ने सेवा बहाल करने पर भी ब्रिकी को लेकर नहीं की कोई बात

ट्रम्प की स्टेटमेंट के बाद एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में, टिकटॉक ने कहा कि वह "सेवा बहाल करने की प्रक्रिया में हैं." रविवार दोपहर को एक बार फिर अमेरिका में वापस प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर ऐप के आने के बाद भी ऐप ने अमेरिकन ऑनरशिप को लेकर कोई बात नहीं कही.

डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात 

रविवार शाम को वाशिंगटन के एक खेल मैदान में एक रैली में ट्रम्प ने ऐप को बचाने के लिए अपने उत्साह को ज़ोरदार तरीके से व्यक्त किया और लोगों से कहा: "सच कहूं तो, हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है, हमें इसे बचाना है," जबकि उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इसमें "बहुत सारी नौकरियां" शामिल हैं. ट्रम्प ने अपने समर्थकों से कहा, "हम अपना धंधा चीन को नहीं देना चाहते, हम अपना व्यवसाय अन्य लोगों को नहीं देना चाहते." अगर व्हाइट हाउस सौदे की दिशा में आगे बढ़ता है तो कानून प्रतिबंध में 90 दिनों की देरी की अनुमति देता है, लेकिन अभी तक बाइटडांस ने किसी भी बिक्री से साफ इनकार कर दिया है. 

Featured Video Of The Day
NDA से नाराजगी को लेकर Upendra Kushwaha और Jitan Ram Manjhi का बड़ा बयान | BREAKING NEWS