Donald Trump Zelensky And Putin: सऊदी वाली मीटिंग में अमेरिका और रूस ने मिलकर यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर बात की तो यूक्रेन वाले जेलेंस्की भड़क गए. कहने लगे कि बगैर हमारे बातचीत का कोई मतलब नहीं है. हम अमेरिका और रूस की बात को नहीं मानेंगे. शायद वो भूल गए कि अब तक वो जो रूस से लड़ पा रहे थे, वो अमेरिका की बदौलत है. अब अमेरिका के बॉस ट्रंप हैं और अगर वो ट्रंप और पुतिन दोनों से भिड़ेंगे तो फिर उन्हें बचाएगा कौन? जेलेंस्की की आखिरी उम्मीद अब यूरोप पर टिकी है. वो ये ख्याल पाले हुए हैं कि यूरोपीय संघ उनकी मदद करने के लिए युद्ध में बगैर अमेरिका उतर जाएगा.
ट्रंप ने जेलेंस्की को क्या कहा
इस बीच जेलेंस्की की बातें सुनकर ट्रंप भड़क गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेनी नेता वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की को "तानाशाह" कह दिया. ये अब तक का सबसे बड़ा हमला ट्रंप ने जेलेंस्की पर किया है और ये जेलेंस्की के लिए किसी बड़े भूकंप वाले झटके से कम नहीं है. कारण अब तक अमेरिका के बल पर ही यूक्रेन रूस से युद्ध लड़ रहा था. ट्रंप के तानाशाह कहने के बाद जाहिर है अब अमेरिका ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन को युद्ध लड़ने के लिए अमेरिका से किसी तरह की मदद नहीं मिलने वाली.
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, "बिना चुनाव के तानाशाह, ज़ेलेंस्की के लिए बेहतर होगा कि वे तेजी से आगे बढ़ें, अन्यथा उनके पास कोई देश नहीं बचेगा." आपको बता दें कि ज़ेलेंस्की को 2019 में पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना गया था और वह अभी मार्शल लॉ के तहत राष्ट्रपति बने हुए हैं. युद्ध की वजह से यूक्रेन में चुनाव नहीं हो पाया है.
ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर हमला करते हुए कहा, "जेलेंस्की ने चुनाव कराने से इनकार कर दिया है. यूक्रेनी चुनावों में उनका प्रदर्शन बहुत खराब है, और केवल एक चीज जिसमें वह अच्छे थे, वह जो बाइडेन को 'सारंगी की तरह' बजाना था. इस बीच, हम रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए सफलतापूर्वक बातचीत कर रहे हैं. यह बात सभी स्वीकार करते हैं कि केवल 'ट्रंप' और ट्रंप प्रशासन ही ऐसा कर सकता है."
जेलेंस्की ने फिर ट्रंप को सुनाया
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा कि ज़ेलेंस्की को तानाशाह कहना "गलत और खतरनाक" है. वॉशिंगटन में ट्रंप के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी ट्रंप की आलोचना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "राष्ट्रपति महोदय, यूक्रेन ने इस युद्ध को 'शुरू' नहीं किया. रूस ने एक अकारण और क्रूर आक्रमण किया, जिसमें सैकड़ों हजारों लोगों की जान चली गई." ज़ेलेंस्की ने ट्रंप के हमलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन पर रूसी "दुष्प्रचार" के आगे झुकने का आरोप लगाया. तानाशाह कहे जाने पर जेलेंस्की ने कहा, "मेरा मानना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका पुतिन को वर्षों के अलगाव से बाहर निकलने में मदद कर रहा है."
पुतिन ने क्या कहा
हालांकि, पुतिन ने अमेरिका के साथ बातचीत में प्रगति की सराहना की है. पुतिन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के सहयोगी "जो हो रहा है, उसके लिए केवल खुद ही दोषी हैं." वे व्हाइट हाउस में ट्रंप की वापसी का विरोध करने की कीमत चुका रहे हैं. हालांकि, ज़ेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कीव में यूक्रेन के लिए ट्रंप के विशेष दूत कीथ केलॉग से मुलाकात से पहले सकारात्मक रुख दिखाया है. ज़ेलेंस्की ने कहा, "हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अमेरिका के साथ बैठक रचनात्मक हो." उन्होंने आगे कहा, "दुनिया में हर किसी के लिए एक ही विकल्प है या तो आप पुतिन के साथ हैं या शांति के साथ."
पुतिन का डर, जेलेंस्की की भूल और नफरत का 'नाटो-नाटो', पढ़िए यूक्रेन-रूस युद्ध की पूरी कहानी