अमेरिका (US) में शुक्रवार को एक सबवे ट्रेन (Subway Train) में आग लग गई जब वो एक पुल के ऊपर से गुजर रही थी. यह पुल एक नदी पर बना हुआ है. यह हादसा बॉस्टन (Boston) के बाहरी इलाके में हुआ. हादसे के कारण आपात स्थिति में लोगों को ट्रेन से निकालना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि करीब 200 लोगों को ट्रेन से निकालना पड़ा. अधिकतर लोग ट्रेन की खिड़की से बाहर कूद गए. एक महिला ने नीचे की मिस्टिक नदी (Mystic River) में ही छलांग लगा दी.
मैसाचुसेट्स बेस ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (MBTA) ने कहा, " आज सुबह ऑरेंज लाइन पर ट्रेन में आग लगने और धुंआ उठने की सूचना मिली जब वो वेलिंगटन से एसेंबली स्टेशन के बीच एक पुल पर थी. हम अपनी जांच को लेकर पारदर्शी रहेंगे और अपडेट्स आते ही सूचना दी जाएगी.
ट्रेन से खिड़की से कूदते लोगों की वीडियो ट्विटर पर आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और जो महिला नदी में कूदी थी उसने चिकित्सकीय सहायता लेने से मना कर दिया.
मैसेचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने कहा कि ऑरेंज लाइन पर दोबारा सामान्य कामकाज शुरू हो गया है.