Viral Video : पुल से गुज़रती ट्रेन में लगी आग, नीचे बहती नदी में कूदी महिला

 शुरुआती जांच में अधिकारियों को पता चला कि ट्रेन के शीट मैटल या साइड पैनल का का कोई हिस्सा दूसरी रेल के संपर्क में आ गया होगा जिसके कारण ट्रेन के डिब्बे के नीचे आग लगनी शुरू हुई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
US में हुला रेल हादसा, 200 लोगों को सुरक्षित बचाया गया
बॉस्टन:

अमेरिका (US) में शुक्रवार को एक सबवे ट्रेन (Subway Train)  में आग लग गई जब वो एक पुल के ऊपर से गुजर रही थी. यह पुल एक नदी पर बना हुआ है. यह हादसा बॉस्टन (Boston) के बाहरी इलाके में हुआ.  हादसे के कारण आपात स्थिति में लोगों को ट्रेन से निकालना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि करीब 200 लोगों को ट्रेन से निकालना पड़ा. अधिकतर लोग ट्रेन की खिड़की से बाहर कूद गए. एक महिला ने नीचे की मिस्टिक नदी (Mystic River) में ही छलांग लगा दी.

 शुरुआती जांच में अधिकारियों को पता चला कि ट्रेन के शीट मैटल या साइड पैनल का का कोई हिस्सा दूसरी रेल के संपर्क में आ गया होगा जिसके कारण ट्रेन के डिब्बे के नीचे आग लगनी शुरू हुई.

मैसाचुसेट्स बेस ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (MBTA) ने कहा, " आज सुबह ऑरेंज लाइन पर ट्रेन में आग लगने और धुंआ उठने की सूचना मिली जब वो वेलिंगटन से एसेंबली स्टेशन के बीच एक पुल पर थी. हम अपनी जांच को लेकर पारदर्शी रहेंगे और अपडेट्स आते ही सूचना दी जाएगी.  

ट्रेन से खिड़की से कूदते लोगों की वीडियो ट्विटर पर आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और जो महिला नदी में कूदी थी उसने चिकित्सकीय सहायता लेने से मना कर दिया.

Advertisement

 मैसेचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने कहा कि ऑरेंज लाइन पर दोबारा सामान्य कामकाज शुरू हो गया है.  
 

Featured Video Of The Day
Kabul में धमाके, Delhi में Taliban! Pakistan का बदला या भारत से दोस्ती की सज़ा? | Amir Khan Muttaqi
Topics mentioned in this article