अमेरिका में बंद हुई TikTok एप की सर्विस, कंपनी को अब ट्रंप से है उम्मीद

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक का अमेरिका में कुछ समय के लिए संचालन जारी रखने के पक्ष में हैं. ट्रंप ने 22 दिसंबर को एरिजोना स्टेट की राजधानी फीनिक्स में इस बात पर जोर दिया था और कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान टिकटॉक पर उनके वीडियो को अरबों व्यूज मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वॉशिंगटन:

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी टिकटॉक ने अमेरिका में अपनी एप बंद कर दी है. एप को शनिवार को बंद कर दिया गया है. टिकटॉक एपल के 'एप स्टोर' और एंड्रॉइड के प्ले स्टोर पर नहीं दिखाई दे रही है. अमेरिका में इस एप को अब डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. दरअसल अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून आज से प्रभावी हो गया है. जिसके चलते इस एप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. इस कानून पर पिछले साल राष्ट्रपति जो बाइडन ने हस्ताक्षर किये थे. अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ यूजर थे. 

अब ट्रंप से है उम्मीद

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक का अमेरिका में कुछ समय के लिए संचालन जारी रखने के पक्ष में हैं. ट्रंप ने 22 दिसंबर को एरिजोना स्टेट की राजधानी फीनिक्स में इस बात पर जोर दिया था और कहा था कि  राष्ट्रपति चुनाव के दौरान टिकटॉक पर उनके वीडियो को अरबों व्यूज मिले हैं.

वहीं टिकटॉक एप पर एक संदेश में कहा गया, अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनाया गया है. दुर्भाग्य से, इसका मतलब है कि आप अभी TikTok का उपयोग नहीं कर सकते. हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वे पदभार संभालने के बाद TikTok को फिर से शुरू करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे. कृपया बनें रहें.

Advertisement

अपने कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक ईमेल में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद TikTok को बहाल करने के लिए समाधान पर काम करने की मंशा व्यक्त की हैय TikTok ने आश्वासन दिया कि टीमें जल्द से जल्द सेवाएँ फिर से शुरू करने के लिए काम कर रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ़ | Breaking News
Topics mentioned in this article