"जो आग से खेलेगा, वह जल जाएगा", ताइवान मुद्दे पर बाइडेन के साथ बैठक में शी जिनपिंग ने दिखाए कड़े तेवर

चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिंनपिंग (Xi Jinping) ने ताइवान मुद्दे (Taiwan issue) पर अपने समकक्ष जो बाइडेन (Joe Biden)से कहा, "आग से खेलने वाले अंततः जल जाएंगे." शी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी पक्ष इसे पूरी तरह से समझेगा."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

चीन और अमेरिका के राष्ट्रपति वर्चुअल मीटिंग में बात करते हुए.

बीजिंग:

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से फोन पर बातचीच की. इस बातचीत में चीन ने ताइवान (Taiwan) को लेकर अपने अमेरिकी समक्ष के सामने कड़ा रुख आख्तियार करते हुए कहा,  "जो आग से खेलेगा अंतत: वो जल जाएगा." बीजिंग और वाशिंगटन के बीच दो घंटे तक चलने वाली वर्चुअल शिखर सम्मेलन में ताइवान को लेकर यह बात कही. चीनी सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शी जिंनपिंग ने ताइवान के संदर्भ में बाइडेन से कहा, "आग से जो खेलेगा वह जल जाएगा." शी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी पक्ष इसे पूरी तरह से समझेगा.

चीन की ये चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निम्न सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान जाने की योजना बना रही हैं. ताइवान स्वशासित द्वीप है, जिसे चीन अपना हिस्सा मानता है. चीन ने कहा कि वह इस यात्रा को उकसावे की कार्रवाई के तौर पर देखेगा. करीब ढाई घंटे तक हुई बातचीत में चीन ने अमेरिका के सामने ताइवान को लेकर अपनी चिंताएं रखीं. 

शी ने कहा कि "ताइवान मुद्दे पर चीनी सरकार और जनता की स्थिति सुसंगत है," 1.4 अरब से अधिक चीनी लोगों की दृढ़ इच्छा है कि वे चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की मजबूती से रक्षा करें."बता दें कि शी के साथ बाइडेन की यह पांचवीं बातचीत थी, जिसमें ताइवान पर व्यापार युद्ध और तनाव के बीच दोनों देशों के बीच गहरे अविश्वास को छिपाना मुश्किल हो रहा है. ताइवान को लेकर व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा था कि "भारत-प्रशांत में चीन के आक्रामक, जबरदस्ती व्यवहार पर तनाव" एजेंडे के खिलाफ अमेरिका खड़ा होगा. अमेरिकी अधिकारी अक्सर ताइवान का दौरा करते हैं, इससे चीन अमेरिका को लेकर गुस्से में है. 

Advertisement

अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निम्न सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान यात्रा से पहले चेतावनी दी कि अगर यात्रा आगे बढ़ती है, तो वाशिंगटन को परिणाम भुगतना होगा. नैंसी पेलोसी की संभावित ताइवान यात्रा के मद्देनजर अमेरिका को चेतावनी देते हुए चीनी राष्ट्रपति ने कहा, "आग से खेलने वाले अंततः खुद जल जाते हैं."

Advertisement

ये भी पढ़ें:
 

"अचानक निकल गया, चूक हो गई": 'राष्ट्रपत्नी' विवाद पर अधीर रंजन चौधरी की सफाई

Advertisement
Topics mentioned in this article