पूरी दुनिया की निगाहें अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर : कब क्या होगा? जानिए पूरी टाइमलाइन

US presidential election: अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को चुनाव होंगे और जनवरी 2025 में अगले राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति शपथ ग्रहण करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में करीबी मुकाबला होने पर नतीजे आने में अधिक समय लग सकता है.
नई दिल्ली:

US election: अमेरिका में नवंबर में होने वाले चुनाव में मौजूदा डेमोक्रेट राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में राजनीतिक ध्रुवीकरण के माहौल में एक-दूसरे के सामने होंगे. इस महत्वपूर्ण चुनाव का माहौल ट्रम्प की हत्या की कोशिश से काफी गर्मा गया है.    

अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को चुनाव होंगे और जनवरी 2025 में अगले राष्ट्रपति पदासीन हो जाएंगे. यहां अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया की टाइमलाइन दी जा रही है.

चुनाव में 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां

ट्रंप का नामिनेशन
विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में 15 से 18 जुलाई तक रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन होगा. इसमें पार्टी औपचारिक रूप से डोनाल्ड ट्रम्प को अपना उम्मीदवार नामिनेट करेगी.

Advertisement

टेलिविजन चैनलों पर बहस  
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 23 जुलाई या 13 अगस्त की प्रस्तावित तारीखों में से किसी एक दिन अमेरिकी टेलीविजन चैनल सीबीएस पर ट्रम्प से बहस करने पर सहमति जताई है. ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज की ओर से आयोजित किए जाने वाले उपराष्ट्रपति पद के डिबेट का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

फॉक्स न्यूज ने दोनों पक्षों को पत्र लिखकर 23 जुलाई, 13 अगस्त या फिर पार्टी सम्मेलनों के बाद की अन्य तीरीखों में डिबेट का सुझाव दिया है. ट्रम्प का चुनाव अभियान चलाने वालों ने अब तक यह नहीं बताया है कि ट्रम्प सीबीएस पर कमला हैरिस से डिबेट करेंगे या नहीं. बाइडेन की ओर से भी यह नहीं बताया गया है कि हैरिस फॉक्स न्यूज पर डिबेट करेंगी या नहीं.

Advertisement

बाइडेन के नामिनेशन के लिए वर्चुअल रोल कॉल
डेमोक्रेट्स बाइडेन को नामिनेट करने के लिए वर्चुअल रोल कॉल की तैयारी कर रहे हैं. यह सात अगस्त तक होगा. यह ओहियो में ओरीजनल बैलेट सर्टिफिकेशन की समय सीमा है. हालांकि स्टेट ने अपनी समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है. इस प्रक्रिया में शामिल चार लोगों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि वर्चुअल रोल कॉल जुलाई के अंत में होगा. बाइडेन का आधिकारिक नामिनेशन अगस्त के अंत में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में  किया जाना था. शिकागो में 19 से 22 अगस्त तक डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन होगा. 

Advertisement

बाइडेन और ट्रम्प के बीच दूसरी बहस एबीसी द्वारा आयोजित की जाएगी. यह 10 सितंबर होगी. 

18 सितंबर को हो सकता है ट्रंप को सजा का ऐलान 
अमेरिका में 18 सितंबर की तारीख महत्वपूर्ण है. डोनाल्ड ट्रम्प ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्हें किसी अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है. यदि जज मैनहट्टन हश मनी केस में उनकी दोषसिद्धि बरकरार रखने का फैसला करते हैं तो उनको 18 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी. उन्हें एक पोर्न स्टार को चुप कराने के लिए राशि देने का मामला छिपाने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी करने का दोषी पाया गया है.

चुनाव 5 नवंबर को
अमेरिका में 5 नवंबर को चुनाव होगा. इसके नतीजे नवंबर के अंत तक आने की संभावना है. अगर मुकाबला करीबी रहा और मेल-इन बैलेट इसमें एक कारण रहा तो चुनाव परिणाम आने में कई दिन लग सकते हैं.

चुनाव में 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

6 जनवरी को घोषित होंगे नतीजे
जनवरी में 6 तारीख को उप राष्ट्रपति की अध्यक्षता में कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की गिनती होगी. इसके बाद वे नतीजे घोषित करेंगे. पिछले चुनाव में 6 जनवरी 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने उप राष्ट्रपति माइक पेंस की आलोचना की थी. इसके पीछे कारण यह था कि पेंस ने कांग्रेस को बाइडेन की जीत को प्रमाणित करने से रोकने की कोशिश करने से इनकार कर दिया था. उस दिन वाशिंगटन में दंगाइयों ने हमला किया था और कुछ लोगों ने वोटों की गणना रोकने की कोशिश करते हुए "माइक पेंस को फांसी दो" के नारे लगाए थे. बाद में कांग्रेस के दोनों सदनों ने बाइडेन की जीत को प्रमाणित किया था.

कांग्रेस ने इलेक्टोरल काउंट रिफॉर्म और प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन इम्प्रूवमेंट एक्ट 2022 पारित किया है. इसके तहत किसी स्टेट के नतीजों को चुनौती देने पर विचार करने के लिए सदन और सीनेट के पांचवें हिस्से की मंजूरी की जरूरत होती है. यह पहले की तुलना में बहुत अधिक ऊंचा मानदंड है. पहले प्रत्येक सदन से कोई भी सीनेटर चुनौती दे सकता था.

20 जनवरी को होगा शपथ समारोह
जनवरी में 20 तारीख को नए राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का शपथग्रहण समारोह होगा. इस समारोह में राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति को आधिकारिक रूप से पद की शपथ दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- 

डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास अमेरिका को किस राह ले जाएगा? दुनिया में इसका क्या असर पड़ेगा

Featured Video Of The Day
UP News: IIT छात्रा को पुलिस डरा रही है? Kanpur के पुलिस अधिकारी पर संगीन आरोप | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article