VIRAL VIDEO : अमेरिका में फिर उठा नस्लवाद का मुद्दा, अश्वेत महिला ने वीडियो जारी कर लगाए आरोप,

अमेरिका में एकबार फिर रंग-भेद का मुद्दा गर्म हो रहा है. इस बार विरोध का यह दौर इंस्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो से शुरू हो गया है. दरअसल एक अश्वेत मां ने यह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उसने यह आरोप लगाया है कि उसके बच्चों के साथ एक चिल्ड्रेन पार्क में अच्छा बर्ताव नहीं किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एक अश्वेत मां ने आरोप लगाया है कि उसके बच्चों के साथ एक चिल्ड्रेन पार्क में अच्छा बर्ताव नहीं किया गया

अमेरिका में एकबार फिर रंग-भेद का मुद्दा गर्म हो रहा है. इस बार विरोध का यह दौर इंस्टाग्राम (Instagram) पर डाले गए एक वीडियो से शुरू हो गया है. दरअसल एक अश्वेत मां ने यह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उसने यह आरोप लगाया है कि उसके बच्चों के साथ एक चिल्ड्रेन पार्क में अच्छा बर्ताव नहीं किया गया. इस वीडियो को शनिवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और इस वीडियो को करीबन 5.5 लाख लोगों ने समाचार लिखे जाने तक देखा लिया था. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर गोरे-काले को लेकर बहस छिड़ गई है.

दो युवा अश्वेत लड़कियों की मां फिलाडेल्फिया के एक चिल्ड्रेन पार्क (Sesame Place)  पर आरोप लगाती हैं कि जानबूझकर उनके बच्चों की वहां बेइज्जती कर दी गई है. इस वीडियों में दो लड़कियां उत्साह से रोसिटा, जो Sesame Street पर पहली द्विभाषी कठपुतली है,  के पास पहुंचती हैं. वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि कलाकार ने अन्य बच्चों के साथ बातचीत की और हाथ भी मिलाए लेकिन जब वो इन अश्वेत लड़कियों के पास पहुंचा तो अपना सिर हिलाते हुए "नहीं" कहता सुना गया.

Advertisement

मां ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा,'हम Sesame Place से बाहर निकल रहे थे और बच्चे उन पात्रों को देखने के लिए रुकना चाहते थे. फिर इस घृणित व्यक्ति ने हमारे बच्चों को स्पष्ट रूप से कहा ‘नहीं', और फिर हमारे बगल में छोटी सफेद लड़की को गले लगाने के लिए आगे बढ़े."

Advertisement

बहरहाल, सेसम प्लेस फिलाडेल्फिया ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा कि कलाकारों द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों की बजह से "कभी-कभी नीचे देखना मुश्किल हो जाता है" और कभी-कभी "कलाकार मेहमानों से गले लगाने के अनुरोध को पूरा नहीं कर पाते हैं."

Advertisement

सेसम प्लेस ने कहा कि कि दरअसल भीड़ रोसीता को अपने बच्चे के साथ तस्वीर खींचवाने का अनुरोध कर रही थी जिसकी अनुमति नहीं है.

Advertisement

सेसम प्लेस ने अपने बयान में कहा, "रोसिटा कलाकार ने जानबूझकर लड़कियों की उपेक्षा नहीं की और इस गलतफहमी की वजह से वह खुद बहुत ही दुखी और परेशान है. हमने परिवार से बात की और माफी मांगी और उन्हें हमारे पात्रों के साथ एक विशेष मुलाकात और अभिवादन समारोह में आने का अनुरोध किया है."

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में तीसरे अमृत स्नान से पहले हुए ये 5 बड़े बदलाव
Topics mentioned in this article