थाईलैंड (Thailand) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते भारत से लोगों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. दिल्ली स्थित थाई दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारत से थाईलैंड में एक मई से प्रवेश के लिए गैर थाई नागरिकों को जारी किए गए प्रमाणपत्र रद्द किए जा रहे हैं.
इसने कहा, ‘‘एक मई से भारत से थाईलैंड में प्रवेश के लिए गैर थाई नागरिकों को जारी किए गए प्रमाणपत्र अगले आदेशों तक निलंबित रहेंगे.''
Coronavirus India LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 15084 नए मामले, 226 मरीजों की मौत
दूतावास ने पूर्व में कहा था कि वह एक मई, 15 मई और 22 मई को नई दिल्ली से बैंकॉक के लिए उड़ानों की व्यवस्था करेगा. इसने अपने नवीनतम बयान में कहा है कि इन उड़ानों में गैर थाई नागरिकों को सवार नहीं होने दिया जाएगा.
VIDEO: 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका, इसलिए जरूरी है वैक्सीन