"ईश्वर के नाम पर कब....": Biden ने गोलीबारी के बाद Gun Lobby के खिलाफ की अपील

टेक्सास के उवाल्डे में प्राइमरी स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. मृतकों में 19 बच्चों समेत कुल 21 लोग शामिल हैं. बता दें कि 18-वर्षीय बंदूकधारी ने मंगलवार को टेक्सास के एक प्राइमरी स्कूल में जमकर गोलियां बरसाईं, जिसमें 21 लोगों की जान चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Joe Biden ने कहा है कि अब समय आ गया है कि अमेरिका गन लॉबी के खिलाफ खड़े हो

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को अमेरिका से देश की ताकवर बंदूकों की लॉबी के खिलाफ खड़े होने की अपील की है. टेक्सास के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 18 बच्चों की मौत होने के बाद जो बाइडेन ने यह अपील की है. उन्होंने व्हाइट हाइस से दिए अपने संबोधन में कहा,  "कब हम...ईश्वर के नाम पर बंदूकों की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे. यह समय है जब हर मां-बाप का दर्द देश के हर नागरिक तक पहुंचे. हमें हर चुने हुए दफ्तर में यह साफ करना होगा कि अब काम करने का समय आ गया है."

बाइडेन ने अपने दर्द को भी साझा किया, जब उन्होंने 1972 के एक कार एक्सीडेंट में अपनी पहली पत्नि और बेटी को खो दिया था और 2015 में उनके जवान बेटे की कैंसर से मौत हो गई थी. 

जो बाइडेन ने कहा, बच्चे को खोना ऐसा है जैसे आपकी रूह का एक हिस्से के चिथड़े हो गए हों. आपके सीने में एक खालीपल आ जाता है और आपको लगता है आप उसी में खो रहे हो...आप फिर कभी दोबारा वैसे नहीं रह पाते जैसे थे."

Advertisement

इस बीच टेक्सास के उवाल्डे में प्राइमरी स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. मृतकों में 19 बच्चों समेत कुल 21 लोग शामिल हैं. बता दें कि 18-वर्षीय बंदूकधारी ने मंगलवार को टेक्सास के एक प्राइमरी स्कूल में जमकर गोलियां बरसाईं, जिसमें 21 लोगों की जान चली गई.

Advertisement

 स्टेट के गवर्नर के अनुसार, देश के स्कूल में यह एक घातक हमला है. इसके पहले गवर्नर ग्रेग एबट ने एक संवाददाता सम्मेलन में हमलावर की ओर से 14 छात्रों और एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने की जानकारी दी थी.

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: कांग्रेस ने वक़्फ़ बिल को SC में चैलेंज किया, बिल पर देश भर में राजनीतिक उबाल |NDTV India