भारतीय मूल की पत्नी के टैक्स विवाद ने ब्रिटिश वित्त मंत्री के PM बनने की राह में अटकाया रोड़ा

विपक्षी लेबर पार्टी ने स्पष्टीकरण मांगा कि क्या उनका परिवार, जो इस समय 11 डाउनिंग स्ट्रीट में रहता है, गैर-निवासी के रूप में पंजीकृत होने जैसी कर कटौती योजनाओं से फायदा उठा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
नई दिल्ली:

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ( UK Finance Minister Rishi Sunak) अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) के टैक्स विवाद पर राजनीतिक हमलों का सामना कर रहे हैं. उनके ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने की राह में रोड़ा अटकाया जा रहा है. ब्रिटेन के विपक्षी दल ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी और भारत में जन्मी अक्षता मूर्ति की गैर-निवासी कर स्थिति पर सवाल उठाए हैं और उनके वित्त मंत्री पति ऋषि सुनक से तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की है.

इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता द्वारा टैक्स नहीं चुकाने पर विपक्ष उन्हें निशाना बना रहा है. अक्षता को गैर-निवासी का दर्जा प्राप्त है, इसलिए उन्होंने टैक्स नहीं चुकाया लेकिन उन्होंने अब बीबीसी को बताया है कि वह "दुनिया भर की आय" पर इंग्लैंड में टैक्स का भुगतान करना शुरू कर देंगी.

गैर-निवासी स्थिति का मतलब है कि अक्षता मूर्ति विदेशों में अर्जित आय पर ब्रिटेन में कर का भुगतान करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं है. उनके पास इंफोसिस के शेयर हैं.

Advertisement

महारानी एलिजाबेथ-II से भी ज्यादा अमीर हैं ब्रिटेन के मंत्री ऋषि सुनक की पत्नी: रिपोर्ट

वेंचर कैपिटल फर्म कैटामारन यूके की निदेशक मूर्ति के एक प्रवक्ता ने कहा कि गैर-निवासी का दर्जा इसलिए है क्योंकि भारत दोहरी राष्ट्रीयता को मान्यता नहीं देता है और वह ब्रिटेन में कानूनी रूप से सभी जरूरी कर का भुगतान करती हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अक्षता मूर्ति भारत की नागरिक हैं, जो उनके जन्म का देश और माता-पिता का घर है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘भारत अपने नागरिकों को एक साथ दूसरे देश की नागरिकता रखने की अनुमति नहीं देता है. इसलिए, ब्रिटिश कानून के अनुसार मूर्ति को ब्रिटेन में कर उद्देश्यों के लिए गैर-निवासी माना जाता है. उन्होंने हमेशा अपने ब्रिटेन के पूरे करों का भुगतान किया है और करती रहेंगी.''

Advertisement

पत्नी के इंफोसिस लिंक पर घिरे ब्रिटेन के मंत्री ऋषि सुनक, जानें पूरा मामला

अक्षता मूर्ति की कर स्थिति का विवरण सबसे पहले बुधवार को द इंडिपेंडेंट अखबार में छपा. इससे ठीक पहले सुनक ने नए करों की घोषणा की थी, जो नए वित्त वर्ष के लिए लागू होंगे. विपक्षी लेबर पार्टी ने स्पष्टीकरण मांगा कि क्या उनका परिवार, जो इस समय 11 डाउनिंग स्ट्रीट में रहता है, गैर-निवासी के रूप में पंजीकृत होने जैसी कर कटौती योजनाओं से फायदा उठा रहा है.

Advertisement