- सीरियाई राष्ट्रपति अल शरा ने इजरायल के हमलों के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए युद्ध से न डरने और एकजुट रहने का आह्वान किया.
- अल शरा ने कहा कि सीरियाई लोगों की गरिमा को खतरा होने पर वे मौत और विनाश से ऊपर लड़ेंगे और इजरायली कोशिशों को विफल करेंगे.
- बीते दिन इजरायली सेना ने दमिश्क में सीरियाई सेना के मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर हमला किया था.
इजराइल द्वारा रात भर किए गए हमले के बाद सीरियाई राष्ट्रपति अल शरा ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, 'युद्ध से न डरें, हमने सीरियाई लोगों के हित को मौत और विनाश से ऊपर रखा है. अगर लोगों की गरिमा को खतरा हुआ तो लड़ेंगे.'
सीरियाई राष्ट्रपति अल शरा ने कहा कि, इजरायली कोशिशों को हम पूरा नहीं होने देंगे. हम सभी एक हैं. इजरायल हमारे समाज को तोड़ने मे लगा हुआ है, लेकिन सीरिया में ये कर पाना किसी भी देश के लिए आसान नहीं है.'
इजरायली सेना ने दी थी जानकारी
बीते दिन इजरायली सेना ने जानकारी दी थी कि उसने सदर्न सीरिया में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ असद शासन की कार्रवाई के बाद दमिश्क में सीरियाई सेना के हेडक्वार्टर पर हमला किया है. इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आईडीएफ ने सीरिया के दमिश्क क्षेत्र में सीरियाई शासन के मिलिट्री हेडक्वार्टर के एंट्री गेट पर हमला किया है.' सेना ने आगे कहा कि वह स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है.
क्यों हो रहे हैं सीरिया पर हमले
इजरायली सेना ने दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय के एंट्री गेट के पास हमला किया और कुछ घंटे बाद उसी जगह पर एक बड़ा हमला किया. कुछ दिन पहले शुरू हुई झड़पों के बाद से इजरायल ने दक्षिणी सीरिया में सरकारी बलों के काफिलों पर कई हवाई हमले भी किए हैं. सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले ड्रूज बहुल क्षेत्र स्वेदा में मिलिशिया पर मंगलवार को हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. इसके कारण सीरियाई सेना के जवानों ने जवाबी गोलीबारी की.