सीरियाई राष्ट्रपति अल शरा ने इजरायल के हमलों के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए युद्ध से न डरने और एकजुट रहने का आह्वान किया. अल शरा ने कहा कि सीरियाई लोगों की गरिमा को खतरा होने पर वे मौत और विनाश से ऊपर लड़ेंगे और इजरायली कोशिशों को विफल करेंगे. बीते दिन इजरायली सेना ने दमिश्क में सीरियाई सेना के मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर हमला किया था.