सीरिया: इजरायल के हमले में मारे गए ईरान समर्थित 68 लड़ाके

मोनिटर ने बताया कि बुधवार के हमलों में मारे गए लोगों में ईरान समर्थक सीरियाई समूहों के 42 लड़ाके, 26 विदेशी लड़ाके (जिनमें से अधिकांश इराकी अल-नुजाबा आंदोलन से थे) और लेबनान के हिजबुल्लाह सशस्त्र समूह के चार लड़ाके शामिल थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेरूत:

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स युद्ध निगरानी संस्था ने गुरुवार को बताया कि सीरियाई शहर पल्माइरा पर इजरायली हवाई हमलों में 68 ईरान समर्थक आतंकवादी मारे गए हैं. 

मोनिटर ने बताया कि बुधवार के हमलों में मारे गए लोगों में ईरान समर्थक सीरियाई समूहों के 42 लड़ाके, 26 विदेशी लड़ाके (जिनमें से अधिकांश इराकी अल-नुजाबा आंदोलन से थे) और लेबनान के हिजबुल्लाह सशस्त्र समूह के चार लड़ाके शामिल थे.

इससे पहले बुधवार को भी पूर्वी सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में मिलिशिया के पांच सदस्य मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. इसकी जानकारी सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स द्वारा दी गई थी. 

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने मंगलवार को बताया था कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने डेयर एज़-ज़ोर प्रांत के अल-कुरियाह रेगिस्तान में सैन्य जमावड़ों को निशाना बनाया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसने कहा कि हमले तब हुए जब माना जा रहा है कि "ईरान समर्थक मिलिशिया" द्वारा दागा गया रॉकेट उत्तर-पूर्वी सीरिया के अल-हसाका प्रांत के ग्रामीण इलाकों में एक अमेरिकी बेस के पास गिरा था. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट
Topics mentioned in this article