क्या आप भी बच्चे को मोबाइल थमा देते हैं? स्वीडन की यह खबर हर मां-बाप के लिए है अलर्ट

पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर जैकब फ़ोर्समेड ने कहा, "बहुत लंबे समय से, स्मार्टफोन और अन्य स्क्रीन को हमारे बच्चों के जीवन के हर पहलू में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

स्वीडन ने देशभर में सभी पेरेंट्स को 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए स्क्रीन को देखना पूरी तरह से बंद कर देने के लिए कहा है. लेकिन आपको भी जान लेना चाहिए कि आखिर स्वीडन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है और स्वीडन किस वजह से देशभर में बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम लिमिट करने पर जोर दे रहा है? दरअसल, ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिक देर तक स्क्रीन देखने की वजह से बच्चों को पर्याप्त नींद नहीं मिल रही है और इस वजह से उनकी सेहत प्रभावित हो रही है. 

दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए स्क्रीन देखने पर प्रतिबंध

स्वीडन ने सोमवार 2 सितंबर को पेरेंट्स से कहा कि छोटे बच्चों को स्क्रीन देखने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. देश की पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने कहा, 2 साल से कम उम्र के बच्चों को डिजिटल मीडिया या फिर टीवी आदि से पूरी तरह दूर रखना चाहिए. दो से 5 साल के बच्चों को दिनभर में अधिकतम केवल एक घंटे के लिए ही स्क्रीन देखने देनी चाहिए. वहीं 6 से 12 साल के बच्चों को दिनभर में एक या दो घंटों से अधिक वक्त के लिए स्क्रीन नहीं देखनी चाहिए. 13 से 18 साल के बच्चों को सिर्फ दो से तीन घंटों तक ही स्क्रीन देखनी चाहिए. 

स्वीडन पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर ने कही ये बात

पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर जैकब फ़ोर्समेड ने कहा, "बहुत लंबे समय से, स्मार्टफोन और अन्य स्क्रीन को हमारे बच्चों के जीवन के हर पहलू में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है." मंत्री ने कहा कि 13 से 16 वर्ष की आयु के स्वीडिश बच्चे स्कूल के अलावा, औसतन रोजाना साढ़े छह घंटे अपनी स्क्रीन के सामने बिताते हैं. फोर्समेड ने कहा कि इससे "कम्यूनल एक्टिविटीज, फिजिकल एक्टीविटीज या नींद पूरी करने के लिए बहुत अधिक समय नहीं मिलता" और उन्होंने स्वीडिश "नींद संकट" पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 15 वर्ष की आयु के आधे से अधिक बच्चों को पर्याप्त नींद नहीं मिलती है. 

Advertisement

हेल्थ एजेंसी ने दिया ये सुझाव

स्वास्थ्य एजेंसी ने यह भी सुझाव दिया है कि बच्चे सोने से पहले स्क्रीन का इस्तेमाल न करें और रात में फोन और टैबलेट को बेडरूम से बाहर रखें. इसने शोध का हवाला दिया है जिसमें दिखाया गया है कि स्क्रीन के जरूरत से ज्यादा उपयोग से नींद खराब हो सकती है, अवसाद हो सकता है और लोग अपने शरीर से असंतुष्ट हो सकते हैं.

Advertisement

स्वीडन की सरकार ने पहले कहा था कि वो प्राइमरी स्कूल में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने पर बैन लगाने के बारे में सोच रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi
Topics mentioned in this article