तूफान के कारण पेरिस में हाई-स्पीड ट्रेनों की सेवा बाधित, ओलंपिक के दौरान फंसे यात्री

‘एसएनसीएफ’ ने कहा कि रेल पटरियों पर पेड़ गिरने के कारण फ्रांस की राजधानी के गारे डे ल्योन ट्रेन स्टेशन से रवाना होने वाली और वहां पहुंचने वाली सभी हाई-स्पीड ट्रेनों की सेवाओं को रोकना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तूफान का असर रेल सेवा पर पड़ा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पेरिस:

स्थानीय तूफान ने पेरिस को देश के दक्षिण-पूर्व के साथ-साथ स्विट्जरलैंड से दोनों दिशाओं में जोड़ने वाली सभी हाई-स्पीड ट्रेन यातायात को बुधवार को बाधित कर दिया. फ्रांस की रेल कंपनी ‘एसएनसीएफ' ने कहा कि इससे ओलंपिक और गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रा करने वाले वाले हजारों यात्री फंसे हुए हैं. ‘एसएनसीएफ' ने कहा कि रेल पटरियों पर पेड़ गिरने के कारण फ्रांस की राजधानी के गारे डे ल्योन ट्रेन स्टेशन से रवाना होने वाली और वहां पहुंचने वाली सभी हाई-स्पीड ट्रेनों की सेवाओं को रोकना पड़ा है.  पेरिस के दक्षिण-पूर्व में बरगंडी में एक ट्रेन पेड़ से टकरा गई.

नियमित गति वाली ट्रेन अलग-अलग ट्रैक का उपयोग करती हैं और उनकी सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. एसएनसीएफ ने कहा कि अधिकारियों ने ट्रैक से बिजली काट दी और पेड़ को हटाने का काम शुरू हो चुका है. इस सेवा को शुरू करने में हालांकि अधिक समय लगेगा इस लिए स्टेशन से निकलने वाली सारी ट्रेनों को वापस बुला लिया गया है ताकि लोग यात्रा के लिए वैकल्पिक साधन खोज सके.

इससे पहले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले तोड़फोड़  के कारण फ्रांस की ट्रेन यातायात गंभीर रूप से बाधित हुई थी. इस सप्ताह की शुरुआत में हाई-स्पीड ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी गई थीं. राष्ट्रीय मौसम एजेंसी मेटियो फ्रांस ने बुधवार को देश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और हवा सहित ‘स्थानीय रूप से मजबूत' तूफान के खतरे के बारे में चेतावनी दी है. मेटियो फ्रांस ने देश के अधिकांश हिस्से में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गर्मी की चेतावनी जारी की है जिसमें, पेरिस में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस (88 डिग्री फारेनहाइट) तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-: 

हमारी सरजमीं पर अज़ीज मेहमान को... हमास नेता हानिया की हत्या से भड़के खामेनेई, कहा- इजरायल को देंगे सख्त सजा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के पहले दौर में कितने करोड़पति और गरीब उम्मीदवार? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article