"मां लंका की मदद करते रहना..."- राष्ट्रपति चुनाव से पहले श्रीलंका के विपक्षी नेता ने भारत से की अपील

Sri Lanka Crisis: देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद आज इस देश का नया राष्ट्रपति चुना जाना है.

Advertisement
Read Time: 23 mins
कोलंबो:

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आज राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे, अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) नेता अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच मुकाबला होने वाला है. वहीं राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने भारत से एक अनुरोध किया है. श्रीलंका के विपक्षी दल समागी जाना बालवेगया (Samagi Jana Balawegaya) के नेता ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "चाहे जो भी कल श्रीलंका का राष्ट्रपति बने, ये मेरा माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi और भारत के सभी राजनीतिक दलों और भारत की जनता से विनम्र अनुरोध है कि इस आपदा से बाहर आने के लिए मां लंका और यहां के लोगों की मदद करते रहें.

देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद आज यहां चुनाव होने हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में बुधवार को त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को मंगलवार को सांसदों द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के रूप में प्रस्तावित किया गया है. श्रीलंका की संसद 44 वर्षों में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबले में सीधे तौर पर राष्ट्रपति का चुनाव करेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- ऋषि सुनक ब्रिटेन के PM पद की रेस के लेटेस्ट राउंड में टॉप पर, होड़ में 3 दावेदार बचे

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों को आधे से अधिक मतों की आवश्यकता होगी. यदि कोई इस सीमा को पार नहीं करता है, तो सबसे कम समर्थन वाले उम्मीदवार को हटा दिया जाएगा. फिर उसके मतों का वितरण दूसरी वरीयता के अनुसार किया जाएगा. यानी बचे हुए दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि श्रीलंका बड़े पैमाने पर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. यहां पर भोजन, ईंधन सहित कई चीजों की गंभीर कमी चल रही है. ऐसे में भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है और हर जरुरी सहायता श्रीलंका को दी है.

Advertisement

VIDEO: छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत विभाग छोड़ने के बाद गरमाई सियासत

Featured Video Of The Day
लिवर की दिक्कतों के लिए लिवर टॉनिक कितना फायदेमंद? डॉक्टर सरीन ने खोल दी पोल