स्पूतनिक-वी, स्पूतनिक लाइट बूस्टर टीके ओमीक्रोन के खिलाफ प्रभावी : अध्ययन

अध्ययन के मुताबिक स्पूतनिक लाइट से संक्रमण, गंभीर रोग और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना के खिलाफ मजबूत सुरक्षा मिलने की उम्मीद है. स्पूतनिक लाइट, अन्य टीकों का एक सार्वभौम बूस्टर है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आलेख में कहा कि टीके से गंभीर संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना के खिलाफ मजबूत सुरक्षा मिलती है
मॉस्को:

रूस का स्पूतनिक-वी टीका और इसकी एक खुराक वाले स्पूतनिक लाइट बूस्टर टीके ने कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ मजबूत सुरक्षा प्रदर्शित की है. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. गामेलेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमायोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी तथा रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने ‘स्पूतनिक-वी टीकाकरण के बाद स्पूतनिक लाइट बूस्टर, सार्स-कोवी-2 के स्वरूप बी.1.1.529 (ओमिक्रॉन ) के प्रति एंटीबॉडी प्रतिक्रिया के प्रति अत्यधिक न्यूट्रल' शीर्षक वाले आलेख में कहा कि टीके से गंभीर संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना के खिलाफ मजबूत सुरक्षा मिलती है. आरडीआईएफ, स्पूतनिक-वी और स्पूतनिक लाइट टीकों में एक निवेशक है.

ओमिक्रॉन के चलते यूरोप में आ रहा एक और ‘तूफान', जल्द लगाएं बूस्टर डोज़ : WHO

स्पूतनिक-वी ने बुधवार को एक बयान में कहा, अध्ययन टीकाकरण के छह महीने से अधिक समय बाद किया गया, जो स्पूतनिक-वी से मिलने वाली दीर्घकालीन सुरक्षा का संकेतक है. बयान में कहा गया है कि स्पूतनिक-वी ने एक मजबूत और दीर्घकालीन टी-सेल प्रतिक्रिया प्रदान की और स्पाइक प्रोटीन में 80 प्रतिशत एपीटोप (एंटीजेन अणु का वह हिस्सा जिससे एंटीबॉडी खुद को जोड़े रखता है) ओमिक्रॉन स्वरूप में उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) से प्रभावित नहीं होता है. स्पूतनिक-वी द्वारा ओमिक्रॉन से होने वाले संक्रमण के खिलाफ टिकाऊ सुरक्षा मुहैया करने की उम्मीद है.

स्पूतनिक-वी का लंबे समय तक टिकाऊ टी-सेल छह से आठ महीने तक डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 80 प्रतिशत तक प्रभाव क्षमता प्रदान करता है. स्पूतनिक लाइट, एक बूस्टर के तौर पर ओमिक्रॉन के खिलाफ वायरस को न्यूट्रल करने की गतिविधि महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाता है. अध्ययन के मुताबिक बूस्टर खुराक के तौर पर स्पूतनिक लाइट से 100 प्रतिशत पुन:टीकाकरण कराने वाले लोगों में ओमिक्रॉन के खिलाफ न्यूट्रल करने वाली एंटीबॉडी विकसित हुई और उसका उच्च स्तर दो-तीन महीने तक बना रहा.

Covishield वैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षा दोनों डोज लेने के तीन महीने बाद हो जाती है कम: अध्ययन

अध्ययन के मुताबिक स्पूतनिक लाइट से संक्रमण, गंभीर रोग और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना के खिलाफ मजबूत सुरक्षा मिलने की उम्मीद है. स्पूतनिक लाइट, अन्य टीकों का एक सार्वभौम बूस्टर है. यह 20 देशों में एकमात्र टीका और अन्य टीकों के सार्वभौम बूस्टर के तौर पर पंजीकृत है. इस महीने की शुरूआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ओमिक्रॉन के खिलाफ स्पूतनिक-वी की प्रभाव क्षमता की सराहना की थी.

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच देश में वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर बहस छिड़ी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Nitish Kumar Hijab Controversy: 'हिजाब' पर फंस गए नीतीश?
Topics mentioned in this article