5 गोलियां लगने पर भी बचा लिया, स्लोवाकिया के PM के इन बॉडीगार्ड्स को सलाम, देखिए तस्वीरें

स्लोवाकिया के आंतरिक मामलों के मंत्री ने बुधवार को कहा कि पीएम रॉबर्ट फिको (Slovak PM Robert Fico)को गोली मारने वाले संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. हमलावर की उम्र 71 साल है. उसकी पहचान उजागर करने के सवाल पर मंत्री माटस सुताज एस्टोक ने मीडिया से कहा, " मैं इसकी पुष्टि कर सकता."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को दिनदहाड़े मारी गोली.

स्लोवाकिया (Slovak) के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको (PM Robert Fico Shooting) पर हैंडलोवा में एक कैबिनेट बैठक के बाद एक के बाद एक 5 गोलियां बरसाई गईं. इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गए. लेकिन उसके बॉडीगार्ड्स  मुस्तैदी दिखाते हुए उनको तुरंत गाड़ी में लिटाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जिसकी वजह से उनकी जान बचाई जा सकी. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, डेनिक एन दैनिक के रिपोर्टर ने बताया कि संदिग्ध बंदूकधारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह वही रिपोर्टर है, जिसने पीएम को सुरक्षा गार्डों द्वारा कार में उठाते हुए देखा था.तस्वीरों से समझिए कि कुछ ही सेकेंड में आखिर पीएम रॉबर्ट फिको के साथ हुआ क्या.

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको (Robert Fico)को बुधवार को सेंट्रल टाउन हैंडलोवा में एक कैबिनेट बैठक के बाद दिनदहाड़े गोली मार दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल पीएम की सफल सर्जरी की गई, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. 

पीएम रॉबर्ट फिको पर हमला उस समय हुआ, जब वह कैबिनेट मीटिंग के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन पर एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता हमलावर वहां से फरार हो गए. फिको के पेट और सीने में गोली लगी थी.

Advertisement

 पीएम रॉबर्ट फिको को एक सरकारी बैठक से बाहर निकलते समय पांच गोलियां मारी गईं. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े. फायरिंग के चंद सेकेंड बाद भी उनके बॉडीगार्ड तुरंत हरकत में आ गए और गाड़ी में लिटाकर उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया. 

पीएम फ़िको को पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से उनको हेलीकॉप्टर से करीब 30 किलोमीटर दूर बंस्का बिस्ट्रिका में एक मुख्य  ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कोई और घायल नहीं हुआ है. 

Advertisement

पीएम रॉबर्ट फिको पर हमला मध्य स्लोवाकिया शहर हैंडलोवा में एक ऑफ-साइट सरकारी बैठक के बाद हुआ. पीएम को गली लगते ही वहां अफरातफरी मच गई. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध बंदूकधारी सांस्कृतिक केंद्र के बाहर सड़क पर प्रधानमंत्री के स्वागत के इंतजार में खड़े लोगों की भीड़ में छिपा हुआ था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको को मारी गई गोली, अस्पताल में भर्ती, हिरासत में संदिग्ध

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: Animation से समझिए झारखंड में सीटों का गणित | Shorts