कनाडा में सिख परिवार पर हुई गोलीबारी मामले में नया मोड़, गलत पहचान के कारण...

21 नवंबर को कैलेडन-ब्रैम्पटन बॉर्डर पर एयरपोर्ट रोड के पास मेफील्ड रोड पर गोलीबारी के दौरान 57 वर्षीय जगतार सिंह (Jagtar Singh) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी 55 वर्षीय हरभजन कौर (Harbhajan Kaur) और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ओटावा:

पुलिस ने कहा है कि पिछले महीने कनाडा (Canada) के ओंटारियो (Ontario) प्रांत में गोलीबारी में भारत के एक सिख परिवार को निशाना बनाया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, यह संभवतः गलत पहचान का मामला था.

21 नवंबर को कैलेडन-ब्रैम्पटन बॉर्डर पर एयरपोर्ट रोड के पास मेफील्ड रोड पर गोलीबारी के दौरान 57 वर्षीय जगतार सिंह (Jagtar Singh) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी 55 वर्षीय हरभजन कौर (Harbhajan Kaur) और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

टोरंटो स्टार अखबार ने सोमवार को बताया कि ओंटारियो प्रांतीय पुलिस (OPP) के अधिकारियों और पैरामेडिक्स के अधिकारियों ने वहां पहुंचने पर जगतार सिंह (Jagtar Singh) को घटनास्थल पर मृत पाया और कौर और उनकी बेटी को जानलेवा चोटों के साथ अस्पताल पहुंचाया.

घर में हुई थी गोलीबारी 

ओपीपी डिटेक्टिव इंस्पेक्टर ब्रायन मैकडरमॉट ने कहा, अधिकारी "इस हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि इस अपराध के पीड़ितों को निशाना बनाया गया था या नहीं". पीड़ितों के एक करीबी सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि परिवार यह स्पष्ट करना चाहता है कि वे किसी भी ऐसी चीज में शामिल नहीं थे जिसके कारण 20 नवंबर को उनके किराए के घर में गोलीबारी हुई हो.

सूत्र ने उन्हें "निर्दोष" और सामान्य लोग बताते हुए कहा कि पीड़ितों का आपराधिक गतिविधि से कोई संबंध नहीं था. सूत्र ने कहा कि वह व्यक्ति और उसकी पत्नी भारत से अपने परिवार से मिलने आए थे, जब उन्हें गोली मार दी गई.

'हमलावर किसी और की तलाश में थे'

सूत्र ने कहा कि परिवार का मानना है कि उस रात घर में घुसने वाले हमलावर किसी और की तलाश में थे. उन्होंने कहा, "उन्होंने गलती से इस परिवार को यह सोचकर गोली मार दी कि यह (उस व्यक्ति का) परिवार है." सूत्र ने कहा कि परिवार व्यवसाय से जुड़ा नहीं था और बस घर का ऊपरी हिस्सा किराए पर ले रहा था. बेसमेंट यूनिट को भी किराए पर दिया जा रहा था. ब्रैम्पटन में सिख पूजा स्थल गुरुद्वारा जोत प्रकाश साहिब के एक प्रतिनिधि ने गोलीबारी के कुछ दिनों बाद कहा, "यह एक सामान्य परिवार था." गुरुद्वारा प्रतिनिधि ने कहा, "हर कोई हैरान है."

Advertisement

ये भी पढ़ें- "युद्ध तब खत्म होगा जब..." : गाजा में युद्ध तेज होने पर इजराइल

ये भी पढ़ें- पैड, पानी और प्राइवेसी... जंग से जूझ रहे गाजा में महिलाओं की बदतर हालत, पीरियड्स रोकने के लिए खा रहीं दवा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kathua Cloudburst: कठुआ में बादल फटने के बाद कुछ ऐसा है तबाही का मंजर
Topics mentioned in this article