कनाडा के टोरंटो में गोलीबारी, एक की मौत, 5 घायल, हमलावर की तलाश जारी

टोरंटो पुलिस और पैरामेडिक्स ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े आठ बजे पुलिस टीम को इस गोलीबारी की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कनाडा में एक बार फिर सामूहिक गोलीबारी की घटना हुई है. बताया जा रहा है ये घटना टोरंटो में हुई है. इस गोलीबारी में एक शख्स के मारे जाने की खबर है जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार गोलीबारी की ये घटना लॉरेंस हाइट्स इलाके में हुई है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मिलते ही इसकी जांच शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. 

टोरंटो पुलिस और पैरामेडिक्स ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े आठ बजे पुलिस टीम को इस गोलीबारी की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार इस गोलीबारी में जो लोग घायल हुए हैं और जिनकी मौत हुई है उनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है. 

पुलि फिलहाल इस घटना में शामिल आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है. पुलिस ने जांच के दौरान रानी एवेन्यू और फ्लेमिंगटन रोड के पास कमाड पोस्ट भी स्थापित की है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. ताकि संदिग्ध आरोपी की पहचान की जा सके. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Bihar Voter List | SIR | Marathi vs Hindi | Trump Tariff | Weather
Topics mentioned in this article