मोंटेनेग्रो के सेटिनेज में गोलीबारी, 10 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

पुलिस आरोपी एको मार्टिनोविक को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही जिस शहर में एको मार्टिनोविक के छिपे होने की आशंका है वहां भी नाकेबंदी करके उसकी तलाश की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोंटेनेग्रो गोलीबारी में 10 की मौत

पश्चिमी मोंटेनेग्रो शहर के एक बार में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी से शुरू हुई बहस ने देखते ही गोलीबारी का रूप ले लिया. इस घटना में बार मालिक और दो बच्चों समेत कुल 10 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार हमलावर की पहचान 45 वर्षीय एको मार्टिनोविक के रूप में की गई है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. 

पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश 

पुलिस इस घटना में शामिल  एको मार्टिनोविक में जुटी है. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस का एक विशेष दल सेटिनजे शहर में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी इसी शहर में छिपा हो सकता है. पुलिस की टीम ने इस शहर से बाहर जाने वाली सड़कों पर नाकेंबदी लगा दी है. आरोपी की तलाश के लिए तमाम संभावित जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. 

बार से घर गया था आरोपी फिर लाया था हथियार 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी  एको मार्टिनोविक दूसरे मेहमानों के साथ पूरे दिन एक स्थानीय बार में मौज मस्ती कर रहा था. इसी दौरान जब कुछ लोगों से उसकी बहस हुई तो वह पहले बार से निकलकर अपने घर गया और वहां से हथियार लेकर उस बार में आया और फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी जब तक बार से बाहर नहीं गया तब तक उसने कई लोगों की हत्या कर दी थी. 

पुलिस ने आरोपी के कार को ढूंढ़ निकाला

इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी  एको मार्टिनोविक की कार को भी ढूंढ़ निकाला है. कहा जा रहा है कि इसी कार से आरोपी पहले बार में आया था और बाद में उसने इसी कार से भागने की कोशिश की थी. पुलिस अब आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.  

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बरेली हिंसा पर CM Yogi का एक्शन जारी, Maulana Tauqeer की मुश्किलें और बढ़ी
Topics mentioned in this article