Shocking Video : अजगर ने निगला पूरा 5 फुट का घड़ियाल, फूला हुआ था पेट, विचलित कर सकती हैं तस्वीरें

यह विचलित करने तस्वीर, जियोसाइंटिस्ट रोज़ी मूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट की है और बाद में इसे रेडइट जैसे दूसरे मंचों पर भी देखा गया. यह फुटेज पिछले मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी और इसे 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वीडियो में दिखता है कि वैज्ञानिक अजगर का पेट खोलने से पहले मुआयना कर रहे हैं.  

अमेरिका (US) के फ्लोरिडा (Florida) में एक पूरा घड़ियाल (Alligator) बर्मीज़ अजगर (Burmese python) के भीतर मिला. इंटरपर विचलित कर देने वाली फुटेज में यह सामने आया है. न्यूज़वीक के अनुसार, उस 18 फुट के अजगर को नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने पकड़ा था और फिर उसे मृत्यु दी गई. उन्होंने अजीब तरह से फूले हुए अजगर के भीतर की जांच करनी चाही और उन्हें एक पूरा 5 फुट का घड़ियाल अजगर के पेट में मिला. बर्मीज़ अजगरों को इस इलाके में घुसपैठिया माना गया है और साल 2022 अगस्त में फ्लोरिडा पायथन चैलेंज हुआ था जिसमें सैकड़ों अजगरों को इस इलाके से हटाया गया. 

यह विचलित करने तस्वीर, जियोसाइंटिस्ट रोज़ी मूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट की है और बाद में इसे रेडइट जैसे दूसरे मंचों पर भी देखा गया.  यह फुटेज पिछले मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी और इसे 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसमें दिखता है कि वैज्ञानिक अजगर का पेट खोलने से पहले मुआयना कर रहे हैं.  उन्हें अजगर के पेट से पूरा घड़ियाल निकालते देखा जा सकता है.  

Advertisement

इस जियोसाइंटिस्ट ने बताया कि "बर्मीज़ अजगरों को फ्लोरिडा में मृत्यु दिए जाने की ज़रूरत है. दक्षिणी फ्लोरिडा के उपोष्ण कटिबंधीय पर्यावरण में बर्मीज़ अजगरों ने लंबी जिंगदी और तेजी से प्रजनन के कारण सफलतापूर्वक पर्यावरणीय तौर पर संवेदनशील इलाके जैसे एवरग्लेड्स नेशनल पार्क में घुसपैठ बना ली है. यह बहुत से जंगली जानवरों के लिए खतरा है."

Advertisement

बर्मीज़ अगजर मूल तौर से अमेरिका में पालतू के तौर पर लाए गए थए और जब से 1970 के दशक से इंसानों ने उन्हें एवरग्लेड्स में छोड़ना शुरू किया, तबसे वो एक खतरा बन गए हैं. 

Advertisement

इन सांपों का कोई प्राकृतिक शिकारी नहीं है और यह दूसरे सांपो, पक्षियों और हिरणों का शिकार करते हैं.  फ्लोरिडा में बर्मीज़ अजगरों की सही संख्या साफ नहीं है लेकिन न्यूज़वीक के अनुसार यह संख्या एक लाख तक हो सकती है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू