कंबोडिया की जेल से भाग निकले 7 कैदी, पुलिस चीफ ने दी जानकारी

पूर्वोत्तर कंबोडिया की स्टंग ट्रेंग प्रांतीय जेल से सोमवार तड़के सात खतरनाक अपराधी जेल तोड़ कर भाग निकले. यह सातों कैदी मादक पदार्थों की तस्करी व चोरी के अपराध में चार साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा भुगत रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सात खतरनाक अपराधी पूर्वोत्तर कंबोडिया की स्टंग ट्रेंग प्रांतीय जेल तोड़ कर भाग निकले. प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टंग ट्रेंग, कंबोडिया:

पूर्वोत्तर कंबोडिया की स्टंग ट्रेंग प्रांतीय जेल से सोमवार तड़के सात खतरनाक अपराधी जेल तोड़ कर भाग निकले. यह जानकारी पुलिस प्रमुख मेजर जनरल औन सिवुथा ने दी. उन्होंने बताया कि यह सातों कैदी मादक पदार्थों की तस्करी व चोरी के अपराध में चार साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा भुगत रहे थे. सिवुथा ने न्यूज एजेंसी शिनहुआ को बताया, "पहले तो इन कैदियों ने अपना सेल तोड़ा, फिर कार्यशाला से लाए गए औजार व लकड़ी की मदद से कंक्रीट की दीवार में छेद बना कर स्थानीय समय अनुसार सुबह तीन बजे भाग निकले."

भारत ने सीओपी-26 में कहा, सात वर्ष में हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 17 गुना बढ़ी

उन्होंने बताया, "जब हमारे गार्ड्स ने उन्हें भागते हुए देखा, तो उन्होंने उनका पीछा किया और वॉर्निंग शॉट भी फायर किए, लेकिन वे उनको पकड़ने में नाकाम रहे. फिलहाल पूरे प्रांत में हमारे अधिकारी उनकी खोज कर रहे हैं. 

अमेरिका ने भारत-ब्रिटेन नीत सौर ग्रीन ग्रिड पहल का किया समर्थन

इससे पहले अगस्त में चार अपराधी दक्षिणी कंसल प्रांतीय जेल तोड़ कर भाग निकले थे. सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें जिम में बंद किया था, लेकिन वे फिर भी भाग गए, हालांकि उन्हें बाद में फिर से पकड़ कर जेल में डाल दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: क्या इस बार भी लोकसभा के विपरीत होंगे विधानसभा के नतीजे? | Data Centre