क्या शेख हसीना जाएंगी लंदन? एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री से की बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज यूके के विदेश सचिव डेविड लैमी का फोन आया. बांग्लादेश और पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की ब्रिटेन में शरण लेने की खबरों के बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर को गुरुवार को ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी का फोन आया. जयशंकर और उनके यूके समकक्ष ने बांग्लादेश और पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज यूके के विदेश सचिव @डेविडलैमी का फोन आया. बांग्लादेश और पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की." विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने साप्ताहिक ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों ने बांग्लादेश और पश्चिम एशिया के विकास के बारे में बात की.

बांग्लादेश एक अस्थिर राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहा है, जहां शेख हसीना ने 5 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत आ गईं.

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन (Bangladesh Unrest) के सरकार विरोधी आंदोलन में तब्दील होने के बाद 5 अगस्त को शेख हसीना (Sheikh Hasina) को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. हिंसा के बीच उन्होंने देश छोड़ दिया. फिलहाल अपनी बहन के साथ भारत में हैं. गुरुवार को बांग्लादेशी सेना के सपोर्ट से नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार की कमान संभाल ली. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के प्रमुख की शपथ दिलाई. उनके साथ 13 सदस्यों ने भी शपथ ली. अंतरिम सरकार में 16 सलाहकार शामिल किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:- 
बांग्लादेश की कमान संभाल रहे यूनुस को पहले ही फोन में PM मोदी ने क्यों कही यह बात, जानिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
Topics mentioned in this article