दुनिया टॉप : ईरानी वायु सेना में शामिल हुआ रूसी सुखोई Su-35 लड़ाकू विमान, ट्रंप और PM मोदी के बीच हुई फोन पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फोन पर बातचीत की. ईरान ने रूस निर्मित सुखोई-35 लड़ाकू विमान खरीदने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फोन पर बातचीत की और भारत-अमेरिका संबंधों को एक ‘विश्वसनीय' साझेदारी की दिशा में मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई. दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया. इसके अलावा, पश्चिम एशिया और यूक्रेन की स्थिति सहित वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
  2. ईरान ने रूस निर्मित सुखोई-35 लड़ाकू विमान खरीदने की घोषणा की है, जो पश्चिमी देशों की चिंताओं को और बढ़ा सकता है. ईरान की वायु सेना के पास पहले से कुछ दर्जन हमलावर विमान हैं, जिनमें पुराने अमेरिकी और रूसी जेट शामिल हैं. यह नए विमान तेहरान की सैन्य क्षमताओं को और मजबूत करेंगे.
  3. चीन ने भारत के साथ सीमा विवाद को सुलझाने और शांति की दिशा में एक और कदम बढ़ाने पर सहमति जताई है. भारत के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 की गर्मियों में फिर से शुरू होगी. इसके अलावा, दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू करने पर भी सैद्धांतिक सहमति बनी है. दोनों देश लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम उठाने पर सहमत हो गए हैं.
  4. इज़रायली सेना ने सोमवार को कहा कि उसने पश्चिमी तट के जेनिन शहर में पिछले सप्ताह शुरू हुए एक बड़े छापे के दौरान 15 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया और 40 वांछित लोगों को गिरफ्तार किया. यह छापेमारी गाजा पट्टी में युद्धविराम समझौते के दो दिन बाद शुरू हुई, जिसका उद्देश्य 15 महीने से अधिक समय से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध को समाप्त करना था, जिसने फिलिस्तीनी तटीय क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया था.
  5. इजरायल सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने बताया कि युद्धविराम समझौते के पहले चरण में रिहा होने वाले आठ बंधकों की मृत्यु हो गई है, हालांकि उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. प्रवक्ता ने यह भी पुष्टि की कि परिवारों को उनके रिश्तेदारों की स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया है. 
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Delhi Bulldozer Action | Bharat Ki Baat Batata Hoon | आधी रात, VIDEO Viral और...