रूस ने यूक्रेन में स्‍कूल, सांस्‍कृतिक केंद्र पर की गोलाबारी, 21 लोगों की मौत

गुरुवार को रूसी आर्टिलरी के जबर्दस्‍त हमले में खारकीव के बाहरी इलाके में स्थित एक स्‍कूल और सांस्‍कृतिक केंद्र को निशाना बनाया. उन्‍होंने बताया कि घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जानकारी के अनुसार, घायलों में 10 की हालत गंभीर है
कीव:

रूस और यू्क्रेन के बीच का संघर्ष तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका हैं. रूसी बलों ने गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन के एक कस्‍बे में गोलाबारी की जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए. क्षेत्रीय अधिकारियों ने एक फेसबुक पोस्‍ट में बताया कि गुरुवार को रूसी आर्टिलरी के जबर्दस्‍त हमले में खारकीव के बाहरी इलाके में स्थित एक स्‍कूल और सांस्‍कृतिक केंद्र को निशाना बनाया. उन्‍होंने बताया कि घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर है. 

पोस्‍ट के साथ एक तस्‍वीर भी है जिसमें दिखाया गया है कि एक बिल्डिंग की कई मंजिलों हमलों के कारण नष्‍ट हो गई हैं. इमारत की खिड़कियां टूट चुकी हैं और इमरजेंसी वर्कर मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं. बता दें कि खारकीव, यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. रूस ने हाल के समय में यहां लगातार हवाई हमले किए है जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है.

- ये भी पढ़ें -

* '"कांग्रेस का 'जी-23' समूह सड़ा हुआ आम है", सामना के संपादकीय में जबरदस्त खिंचाई
* "कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा पर छोड़ा पद": नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया PPCC चीफ पद से इस्तीफा
* "लखीमपुर केस : आशीष मिश्रा व UP सरकार को SC का नोटिस, सभी गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश

"क्‍यों न रद्द कर दी जाए जमानत?": लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder Case में Anant Singh गिरफ्तार, क्या बदलेंगे चुनावी समीकरण? | Bihar Election
Topics mentioned in this article