यूक्रेन की राजधानी कीव में रिहायशी बिल्डिंग पर रूस ने दागे मिसाइल

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक ट्वीट कर कहा है, "हमारा शानदार, शांतिपूर्ण शहर कीव, रूसी जमीनी बलों, और मिसाइलों के हमलों के तहत एक और रात बच गया. हालांकि, एक मिसाइल से कीव में एक आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया है."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शनिवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में दो मिसाइल दागे गए.
कीव:

यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) पर रूसी मिसाइल से हमले जारी हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स (Reuters)  के मुताबिक,  शनिवार को कीव शहर के केंद्र के दक्षिण-पश्चिम में दो मिसाइलें दागी गईं.  इनमें से एक ज़ुल्यानी हवाई अड्डे के पास दागी गई तो दूसरी सेवस्तोपोल चौक के पास गिरी.

यूक्रेन की सरकार की तरफ से कहा गया है कि एक मिसाइल ने रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाया है.

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक ट्वीट कर कहा है, "हमारा शानदार, शांतिपूर्ण शहर कीव, रूसी जमीनी बलों, और मिसाइलों के हमलों के तहत एक और रात बच गया. हालांकि, एक मिसाइल से कीव में एक आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया है. मैं दुनिया से मांग करता हूं कि रूस को पूरी तरह से अलग किया जाय, उनके राजदूतों को निष्कासित किया जाय, तेल प्रतिबंध लगाया जाय और इसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया जाय. रूसी युद्ध अपराधियों को रोका जाय!"

Advertisement

इससे पहले यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन के सैनिकों ने राजधानी कीव पर कब्‍जे के लिए हुए एक रूसी हमले को नाकाम कर दिया है.

Advertisement

सैटेलाइट तस्वीरों में यूक्रेन बॉर्डर पर दिखा कई KM लंबा सड़क जाम, रूसी हमले के बीच देश छोड़कर भाग रहे लोग

Advertisement

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने चेतावनी दी थी कि मास्को सुबह होने से पहले कीव पर कब्‍जे का प्रयास करेगा. उधर, सिर्फ 48 घंटों में ही 50,000 से अधिक लोग यूक्रेन से भागने के लिए मजबूर हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: NDA में महाभारत! Chirag Paswan को Kushwaha की खुली चुनौती- "लक्ष्मण रेखा में रहें"
Topics mentioned in this article