Ukraine में रिहायशी इमारत पर Russian मिसाइल का हमला, 14 की मौत 30 घायल

ओडेसा क्षेत्रीय प्रशासन के प्रवक्ता ने यूक्रेनी सरकारी टीवी को बताया कि बचाव कार्य चल रहा है और कुछ लोग इमारत के मलबे में दब गए हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ukraine में Russia के मिसाइल हमले से ध्वस्त हुई रिहायशी इमारत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कीव:

यूक्रेन (Ukraine) में काले सागर (Black Sea) के तट पर बसे ओडेसा में शुक्रवार को एक रूसी मिसाइल (Russian Missile) ने एक नौ मंज़िला बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया. रॉयटर्स के अनुसार, इसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और 30 लोग घायल हो गए. यूक्रेन के आपात मंत्रालय ने यह जानकारी दी. यह मिसाइल सुबह करीब 1 बजे इमारत से जा भिड़ी. इसकी वजह से पास ही की एक स्टोर इमारत में आग लग गई.  शेर्ही ब्राटचुक, ओडेसा क्षेत्रीय प्रशासन के प्रवक्ता ने यूक्रेनी सरकारी टीवी को बताया कि बचाव कार्य चल रहा है और कुछ लोग इमारत के मलबे में दब गए हैं.  

एक और मिसाइल ने एक रिस्टोर फेसिलिटी पर जाकर लगी. ब्राटचुक ने कहा कि इससे कई लोग घायल हो गए. रॉयटर्स इस घटना की बारीकियों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर सकता.

इससे कुछ दिन पहले ही 28 जून को  यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर रूस ने मिसाइल से हमला बोला था. हमले में 16 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 59 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी यूक्रेन के इमरजेंसी सर्विस के प्रमुख ने दी थी.  टेलीग्राम पर सर्गेई क्रुक ने बताया था कि अब तक हम 16 मृत और 59 घायलों के बारे में जानते हैं, उनमें से 25 अस्पताल में भर्ती हैं. इस हमले के बाद मॉल में भीषण आग लग गई थी.    

Advertisement

शहर के मेयर विटाली मालेत्स्की ने फेसबुक पर लिखा था, "क्रेमेनचुक पर एख मिसाइल ने एक बहुत भीड़भाड़ वाले इलाके पर हमला बोला". यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कीव के सहयोगियों से अधिक भारी हथियारों की आपूर्ति करने और रूस पर नए प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article