Russia-Ukraine War : रूस ने बदली परमाणु नीति तो अमेरिका ने लिया कीव में दूतावास बंद करने का फैसला

अमेरिकी दूतावाद द्वारा वेबसाइट पर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि "अत्यधिक सावधानी बरतते हुए दूतावास को बंद कर दिया गया है तथा दूतावास के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिए गए हैं."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)

यूक्रेन की राजधानी कीव में अमेरिका ने अपना दूतावास आज अस्थायी रूप से बंद कर दिया है क्योंकि माना जा रहा है कि रूस यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है. इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास मामलों ने एक बयान में दी है. कीव में स्थित अमेरिकी दूतावाद द्वारा वेबसाइट पर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि "अत्यधिक सावधानी बरतते हुए दूतावास को बंद कर दिया गया है तथा दूतावास के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिए गए हैं."

अमेरिकी नागरिकों को शरण लेने की दी सलाह

"अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी है कि वो हवाई अलर्ट घोषित होने की स्थिति में तुरंत शरण लेने की तैयारी रखें." यह चेतावनी यूक्रेन द्वारा युद्ध के हजारवे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निवर्तमान प्रशासन से मिली नई अनुमति का लाभ उठाते हुए रूसी हिस्सों पर हमला करने के लिए अमेरिकी ATACMS मिसाइलों का इस्तेमाल करने के एक दिन बाद आई है. 

रूस कई महीनों से दे रहा चेतावनी

रूस पिछले कई महीनों से यह चेतावनी दे रहा था कि अगर वॉशिंगटन, यूक्रेन को अमेरिकी, ब्रिटिश या फिर फ्रांस की मिसाई रूस के मॉस्को में दागने की इजाजत देता है तो माना जाएगा कि नाटो के सदस्य सीधे तौर पर यूक्रेन युद्ध में हिस्सा ले रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अक्टूबर में कहा था कि यदि यूक्रेन यूएस में बनी मिसाइल से हमला करता है तो इसका जवाब दिया जाएगा और रूस ने अपनी परमाणु नीति में भी बदलाव किया है.

रूस ने परमाणु हमले किए कम

हालांकि, मंगलवार को पुतिन ने पारंपरिक हमलों की व्यापक श्रृंखला के जवाब में परमाणु हमले की सीमा को कम कर दिया, क्योंकि रूस और पश्चिम के बीच आधी सदी से भी अधिक समय में सबसे अधिक तनाव के बीच परमाणु जोखिम बढ़ रहा है. 

Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...