यूक्रेन पर रूसी हमले के 10 दिन पूरे होने के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने अमेरिका और यूरोपीय देशों को कड़ी चेतावनी दी है. पुतिन ने कहा कि अगर किसी ने यूक्रेन में नो फ्लाई जोन लागू करने का प्रयास किया तो इस प्रयास को युद्ध में शामिल होना माना जाएगा. पुतिन ने परोक्ष तौर पर संकेत दिया कि अगर किसी देश ने ऐसा करने का दुस्साहस दिखाया तो उसे भी रूसी हमले का सामना करना पड़ेगा. उधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी सेना ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई दोबारा रात 8.30 बजे शुरू कर दी है. इससे पहले दिन में मारियुपोल, वोल्नोवाखा शहर में पांच घंटों के संघर्षविराम की घोषणा की गई थी. हालांकि यूक्रेन ने रूस पर संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए गोलाबारी का आरोप लगाया था. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेनी सरकार सीजफायर को आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं दिख रहे हैं., लिहाजा हमला दोबारा शुरू कर दिया गया है. यूक्रेन में रूसी हमले (Russia Ukraine War) के दसवें दिन रूस ने अस्थायी सीज़फायर की घोषणा की थी. रूस ने कहा है कि वह नागरिकों को निकलने के लिए सुरक्षित कॉरिडोर उपलब्ध कराएगा. रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि स्थानीय (मास्को) समयानुसार 10 बजे नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए मास्को यूक्रेन के मारियुपोल और वोल्नोवाखा शहरों से मानवीय गलियारा उपलब्ध कराएगा. इस समय रूस गोलीबारी बंद कर देगा. रूस ने नागरिकों से शहर छोड़ने की अपील की है.यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने शुक्रवार को रूसी सैनिकों पर महिलाओं से बलात्कार करने का आरोप लगाया और मास्को की आक्रामकता को दंडित करने के लिए एक विशेष न्यायाधिकरण के गठन के आह्वान का समर्थन किया है.
इस बीच, यूरोपीय संघ ने रूस और बेलारूस को Council of Baltic Sea States से निलंबित कर दिया है. यूरोपीय संघ ने कहा कि रूस और बेलारूस को Council of Baltic Sea States की गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है. उधर,अब सिंगापुर ने भी रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों का ऐलान किया है. सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सिंगापुर ने रूसी सेंट्रल बैंक और कुछ अन्य रूसी बैंकों पर प्रतिबंध लगाए हैं. साथ ही यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान को लेकर देश को निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की आज (शनिवार) को अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे. रूस के लगाताजर जारी हमले के बीच ज़ेलेंस्की ज़ूम के माध्यम से सीनेटरों से बात करेंगे. इधर, भारतीय वायुसेना के तीन C-17 हैवी लिफ्ट एयरक्राफ्ट आज सुबह हिंडन एयरबेस में उतरे. इन उड़ानों ने रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 629 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला है.
बता दें कि यूक्रेन के कई शहरों में भीषण युद्ध जारी है जिस कारण वहां के नागरिक देश छोड़ कर भाग रहे हैं. शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद अमेरिका ने रूस के इस कदम को लापरवाह कार्रवाई करार दिया. हालांकि इसपर रूस का जवाब है कि न्यूक्लियर पावर प्लांट से रेडिएशन नहीं हुआ है और सेना ने प्लांट को सुरक्षित रखा है.
Here are the LIVE Updates on Ukraine Russia Crisis:
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर पश्चिमी देशों ने यूक्रेन में नो फ्लाई जोन लागू करने की कोशिश की तो इसके गंभीर नतीजे होंगे. उन्होंने कहा कि इसे सीधे तौर पर यूक्रेन और रूस के बीच सैन्य संघर्ष में शामिल होना माना जाएगा. उन्होंने संकेत दिया कि इससे वे देश भी रूसी हमले की जद में आ जाएंगे.
यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के 10 दिन बीत जाने के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने अमेरिका और यूरोपीय देशों को चेतावनी दी है. पुतिन ने कहा है कि पश्चिमी देशों के आर्थिक प्रतिबंध (Economic Sanctions) युद्ध के ऐलान जैसे ही हैं.
रूस संघर्षविराम के बावजूद मारियुपोल पर बमबारी कर रहा है. यूक्रेन ने ये आरोप लगाते हुए कहा कि इस कारण नागरिकों की निकासी अटकी हुई है. उसने कहा कि शहर की बिजली, पानी आपूर्ति काट दी गई है. भोजन और दवाओं की भी किल्लत है. मारियुपोल अजोव सागर के किनारे स्थित है और इस पर कब्जे के साथ रूस यूक्रेन की समुद्र तक पहुंच को पूरी तरह खत्म कर देगा.
रूसी सेना ने यूक्रेन के मारियुपोल शहर को चारों ओर से घेरा, सिंगापुर ने भी लगाए प्रतिबंध
यूक्रेन के युद्धग्रस्त सुमी शहर में फंसे भारतीय छात्रों (Sumi State University Indian Students) के आपात संदेशों से भरे वीडियो सामने आने के बीच विदेश मंत्रालय ने उन्हें घरों के भीतर ही सुरक्षित रहने की सलाह दी है. भारतीय छात्रों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो अकेले ही रूसी सीमा की ओर जा रहे हैं.
Koo App"The greatness of a nation and its moral progress can be judged by the way it's animals are treated." -- Mahatma Gandhi We are a nation, where we respect and worship life in all forms. Wars can't change our way of life. #OperationGanga #TailsOfFriendship #NoIndianLeftBehind - General V K Singh (@genvksingh) 4 Mar 2022