यूक्रेन-रूस संकट: शी चिनफिंग ने पुतिन से फोन पर की बात, कहा-बातचीत के जरिये सुलझे मामला

चिनफिंग ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन की स्थिति में तेजी से बदलाव आया....और चीन, रूस और यूक्रेन के बीच के इस मामले को बातचीत के जरिये सुलझाने का समर्थन करता है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यूक्रेन मामले में चीन के राष्‍ट्रपति चिनफिंग की रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन से बात हुई है
बीजिंग:

चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा है कि रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में उन्‍होंने यूक्रेन संकट बातचीत के जरिये सुलझाए जाने के पक्ष लिया है. चीन के मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन की ओर से गुरुवार को यूक्रेन पर हमले के ऐलान के बाद चीन के राष्‍ट्रपति का यह बयान आया है. चिनफिंग ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन की स्थिति में तेजी से बदलाव आया....और चीन, रूस और यूक्रेन के बीच के इस मामले को बातचीत के जरिये सुलझाने का समर्थन करता है. 

सुरक्षा परिषद में यूक्रेन हमले पर अहम प्रस्ताव आज, रूस बोला-भारत से समर्थन की उम्मीद

गौरतलब है कि इससे पहले, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से फोन पर बात की थी. चीन ने यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के विशेष सैन्य अभियान की निंदा करने से इंकार कर दिया और सभी संबद्ध पक्षों से संयम बरतने और तनाव को अनियंत्रित होने से रोकने का आह्वान किया. चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लावरोव के साथ बातचीत के दौरान वांग ने कहा कि यूक्रेन के संदर्भ में इस मुद्दे की जटिल ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है और चीनी पक्ष रूस की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को समझता है. वांग ने यह भी दोहराया कि चीन ने हमेशा सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया है.

वांग ने सभी पक्षों से शीत युद्ध बंद करके बातचीत के जरिए समाधान निकालने का भी आग्रह किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, लावरोव ने कहा है कि रूस अपने हितों और अधिकारों की रक्षा करने के लिए आवश्यक उपाय करने को मजबूर हुआ. याद रहे बता दें आज सुबह टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में सैन्य अभियान चलाने का रूस का कदम उस देश से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर उठाया गया है. उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि वे रूस की कार्रवाई में दखल देते हैं तो उन्हें ‘ऐसे परिणाम भुगतने होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.' (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement
रूस-यूक्रेन युद्ध: एलान ए जंग के बाद अब क्‍या चाहते हैं रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article