रूस: नदी में डूबने से पहले अपने ही परिवार के साथ वीडियो कॉल पर था एक भारतीय छात्र

सेंट पीटर्सबर्ग स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास ने पुष्टि की है कि 18-20 वर्ष की आयु के ये छात्र विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ायी कर रहे थे. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'इस घटना में एक छात्रा को डूबने से बचा लिया गया और फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

जीशान पिंजरी रूस से अपने पिता के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे और उसी दौरान वह अपनी बहन और दो अन्य के साथ नदी की तेज धारा में बह गए. शाम की यह सैर परिवार की आंखों के सामने ही त्रासदी में तब्दील हो गई. सेंट पीटर्सबर्ग के निकट वेलिकी नोवगोरोद शहर में यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी के चार मेडिकल छात्र उस समय डूब गए, जब वे टहलते समय वोल्खोव नदी में उतर गए. यह जानकारी विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को दी.

जीशान पिंजरी और उसकी बहन जिया दो अन्य- हर्षल अनंतराव देसाले, मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब पानी में डूब गए जबकि निशा भूपेश सोनावणे को बचा लिया गया और उसका उपचार किया जा रहा है.

जीशान के परिवार के एक सदस्य ने स्थानीय मीडिया को बताया, ‘‘जब वे वोल्खोव नदी में उतरे तो जीशान अपने परिजनों के साथ वीडियो कॉल पर था. उसके पिता और अन्य परिजन जीशान और अन्य छात्रों से बार-बार नदी से बाहर निकलने को कह रहे थे तभी एक तेज लहर आई और वे गहरे पानी में चले गए.''

Advertisement

यह परिवार के लिए एक हृदय विदारक घटना थी क्योंकि उनके बच्चे उनके आंख के सामने पानी में डूब गए जबकि वे उन्हें लगातार पानी से बाहर आने के लिए कह रहे थे. पिंजरी परिवार अब गम में है.

Advertisement

जलगांव के जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने कहा कि मृतकों के शव भारत लाने के लिए बंदोबस्त किए जा रहे हैं. जीशान और जिया भाई-बहन थे और महाराष्ट्र के जलगांव जिले में अमलनेर के रहने वाले थे. हर्षल देसाले इसी जिले के भदगांव का रहने वाला था.

Advertisement

रूस में भारतीय दूतावास को दिए एक संदेश में विश्वविद्यालय ने घटना पर दुख जताया. छात्र पढ़ाई के बाद शाम को खाली समय में वोल्खोव नदी के किनारे टहल रहे थे. यह हादसा आकस्मिक और अप्रत्याशित था.

Advertisement

सेंट पीटर्सबर्ग स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास ने पुष्टि की है कि 18-20 वर्ष की आयु के ये छात्र विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ायी कर रहे थे. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'इस घटना में एक छात्रा को डूबने से बचा लिया गया और फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है.'

उसने कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग स्थित वाणिज्य दूतावास विश्वविद्यालय और स्थानीय प्राधिकारियों के संपर्क में है तथा हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. उसने कहा, 'स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने अब तक वोल्खोव नदी से दो शव बरामद किए हैं. हम उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. शेष दो लापता छात्रों की तलाश जारी है. दुर्घटना में शामिल पांचों छात्र महाराष्ट्र के जलगांव जिले के हैं.'

वाणिज्य दूतावास शव को वापस भारत भेजने के लिए स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है तथा महाराष्ट्र के जलगांव में परिवारों और जिला प्रशासन के साथ संपर्क में है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Crime News: दिल्ली की लड़की का दर्द! शादी...प्यार में धोखा और मौत! Preeti-Rinku Case