रूस ने नोबेल पुरस्कार विजेता पत्रकार को 'विदेशी एजेंटों' की सूची में किया शामिल

रूस के न्याय मंत्रालय ने फैसले को सही ठहराने के लिए कहा, "दिमित्री मुराटोव ने रूसी संघ की विदेश और घरेलू नीति के प्रति नकारात्मक रवैया बनाने के उद्देश्य से राय फैलाने के लिए विदेशी प्लेटफार्मों का इस्तेमाल किया."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(फाइल फोटो)
मॉस्को, रूस:

रूस ने शुक्रवार को सम्मानित पत्रकार और नोबेल पुरस्कार सह-प्राप्तकर्ता दिमित्री मुराटोव को विदेशी एजेंटों की अपनी सूची में शामिल किया, एक लेबल अधिकारी आमतौर पर आलोचकों को दबाने के लिए उपयोग करते हैं. 

रूस के टॉप स्वतंत्र प्रकाशन नोवाया गज़ेटा के संपादक को निशाना बनाने का कदम सम्मानित नागरिक समाज संस्थानों पर व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है जो यूक्रेन पर मॉस्को के हमले के साथ तेज हो गया है. 

रूस के न्याय मंत्रालय ने फैसले को सही ठहराने के लिए कहा, "दिमित्री मुराटोव ने रूसी संघ की विदेश और घरेलू नीति के प्रति नकारात्मक रवैया बनाने के उद्देश्य से राय फैलाने के लिए विदेशी प्लेटफार्मों का इस्तेमाल किया."

मंत्रालय ने दिमित्री मुराटोव पर अन्य विदेशी एजेंटों से कंटेट बनाने और डिस्ट्रिब्यूट करने का भी आरोप लगाया है. नोवाया गजेटा की वेबसाइट ने कहा, "टिप्पणी करने के लिए इसमें क्या है? टिप्पणियों के लिए, न्याय मंत्रालय से संपर्क करें." इसमें कहा गया है कि विदेशी एजेंटों की सूची में अब 674 "योग्य" लोग और संगठन शामिल हैं.

लेबल, जो सोवियत काल के "लोगों के दुश्मन" शब्द की याद दिलाता है, भारी प्रशासनिक बाधाओं को जोड़ता है और धन के स्रोतों का खुलासा करने की आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़ें -
-- जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया
-- G-20: वायुसेना हवाई क्षेत्र सुरक्षित बनाने के लिए लड़ाकू विमान, एंटी-ड्रोन सिस्टम कर रही है तैनात

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana News: S Jaishankar से लेकर Ajit Doval तक 'ऑपरेशन तहव्वुर' के 8 किरदार | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article