रूस के तातारस्‍तान में विमान दुर्घटना में 16 लोगों की मौत, छह को जिंदा बचाया

हादसे में बचने वाले छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पैराशूट सवारों को ले जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) होने से 16 लोगों की मौत हो गई.
मास्‍को :

रूस (Russia) के आपात मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि मध्य रूस में पैराशूट सवारों को ले जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) होने पर 16 लोगों की मौत हो गई. मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि 22 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा एल-410 विमान स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9:23 बजे (0623 जीएमटी) तातारस्‍तान गणराज्य के ऊपर जाकर क्रैश हो गया. मंत्रालय ने कहा, 'छह लोगों को बचा लिया गया, 16 लोगों की मौत हो गई.'

मंत्रालय ने पहले कहा था कि इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और इस विमान में 23 लोग सवार थे. मंत्रालय की ओर से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान दो हिस्सों में टूट गया है.

न्यूज एजेंसी Interfax ने स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से लिखा है कि हादसे में बचने वाले छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तातारस्तान के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

Interfax के मुताबिक, विमान रूस की सेना, विमानन और नौसेना की सहायता के लिए वॉलियंटर सोसाइटी का है, जो खुद को एक खेल और रक्षा संगठन बताती है. 

संगठन की क्षेत्रीय शाखा के प्रमुख ने कहा कि उड़ान का आयोजन करने वाले पैराशूटिंग क्लब की गलती नहीं है. रवील नूर्मेखमेतोव ने टीएएसएस न्यूज एजेंसी को बताया, 'हम सबसे अग्रणी हैं, हम शीर्ष पांच क्लबों में से हैं. अंतरिक्ष यात्री यहां प्रशिक्षण लेते हैं.' इस क्लब ने यूरोपीय और विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी की थी.

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण - शुभ या अशुभ? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article