महारानी एलिज़ाबेथ को निधन के बाद आज मिली 96 तोपों की सलामी, जीवन के हर साल को मिला सम्मान

बकिंघम पैलेस ने महारानी के जीवन के प्रत्येक वर्ष के सम्मान में तोपों की सलामी देने की पुष्टि की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महारानी के निधन के बाद भी उनकी तस्वीर वाले डाक टिकट वैध रहेंगे. (File Photo)
लंदन:

ब्रिटेन (UK) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन पर शोक के मद्देनजर आज शुक्रवार को मध्य लंदन से उन्हें तोपों की सलामी दी गई. महारानी के बेटे सम्राट चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी कैमिला रात में बाल्मोरल में ठहरने के बाद आज को लंदन रवाना हुए. शुक्रवार को राष्ट्रीय शोक का पहला दिन रहेगा. महारानी का स्कॉटलैंड स्थित बाल्मोरल कैसल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 96 वर्ष की थीं.

बकिंघम पैलेस ने महारानी के जीवन के प्रत्येक वर्ष के सम्मान में तोपों की सलामी देने की पुष्टि की.

‘स्काई न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को हाइड पार्क और टावर ऑफ लंदन से तोपों की सलामी दी गई.

एक बयान में कहा गया था, ‘‘ महारानी के जीवन के प्रत्येक वर्ष के लिए तोपों की सलामी दी जाएगी.''

इस बीच, डाक सेवा ने यह पुष्टि की है कि महारानी के निधन के बाद भी उनकी तस्वीर वाले डाक टिकट वैध रहेंगे.

Featured Video Of The Day
'मुस्लिम भी करें नदी पूजा...' RSS के Dattatreya Hosabale का बड़ा बयान | NDTV India