"बस बहुत हुआ": ऋषि सुनक ने PM बनते ही चीन पर कड़ा रुख अपनाने का किया वादा

कंजर्वेटिव पार्टी के नेता एवं ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक का मुकाबला पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रस से है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुनक ने वादा किया है कि अगर वह ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनते हैं, तो चीन पर सख्त रहेंगे.
लंदन:

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने एशियाई महाशक्ति को घरेलू और वैश्विक सुरक्षा के लिए "नंबर एक खतरा" बताया है. उन्होंने वादा किया है अगर वह ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनते हैं, तो चीन पर सख्त रहेंगे. ऋषि सुनक का ये बयान उनकी प्रतिद्वंद्वी लिज़ ट्रस के उन आरोपों पर आया है. जिसमें उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक के चीन और रूस पर कमजोर होने की बात कही थी. वहीं चीन के सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने पहले कहा था कि सुनक "ब्रिटेन-चीन संबंधों को विकसित करने पर एक स्पष्ट और व्यावहारिक दृष्टिकोण" के साथ प्रतियोगिता में एकमात्र उम्मीदवार थे.

वहीं सुनक के प्रस्तावों में ब्रिटेन में सभी 30 कन्फ्यूशियस संस्थानों को बंद करना है. उन्होंने "सीसीपी (चीनी कम्युनिस्ट पार्टी) को देश के विश्वविद्यालयों से बाहर निकालने" का वादा भी किया है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की घरेलू जासूसी एजेंसी MI5 का इस्तेमाल चीनी जासूसी से निपटने में किया जाएगा. साथ ही में सुनक ने साइबर स्पेस में चीनी खतरों से निपटने के लिए "नाटो-शैली" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का निर्माण करने की बात भी कही है. सुनक ने दावा किया कि चीन "हमारी तकनीक की चोरी कर रहा है और हमारे विश्वविद्यालयों में घुसपैठ कर रहा है."

ये भी पढ़ें- Europe Heat Wave: "श्रमिकों के लिए अधिकतम तापमान सीमा लागू हो", यूरोप में ट्रेड यूनियन की मांग

उन्होंने कहा कि बस बहुत हो गया, लंबे समय से, ब्रिटेन और पूरे पश्चिम में राजनेताओं ने लाल कालीन बिछाया है और चीन की नापाक गतिविधियों और महत्वाकांक्षाओं से आंखें मूंद ली हैं. मैं इसे पहले दिन पीएम के रूप में बदलूंगा.

VIDEO: दिल्‍ली: वन महोत्‍सव कार्यक्रम को लेकर विवाद, गोपाल राय ने कहा- केजरीवाल के पोस्‍टर फाड़े गए

Featured Video Of The Day
Punjab News: पंजाब में RTO की 100% Faceless Services पर Arvind Kejriwal ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article