युद्ध फिर शुरू करने का अधिकार सुरक्षित: गाजा युद्धविराम से पहले बोले इजरायली पीएम नेतन्‍याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के पास अमेरिकी समर्थन के साथ "यदि आवश्यक हो तो युद्ध फिर से शुरू करने का अधिकार" सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि सभी बंधकों को इजरायल वापस लाया जाए. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्‍ली :

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू (Benjamin Netanyahu) ने गाजा युद्धविराम (Gaza Ceasefire) शुरू होने के कुछ घंटे पहले बड़ा बयान दिया है. नेतन्‍याहू ने कहा कि वे तब तक "फ्रेमवर्क के साथ आगे नहीं बढ़ पाएंगे" जब तक उन्हें हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती है. साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर युद्ध फिर से शुरू करने का अधिकार सुरक्षित है. 

नेतन्याहू ने अपनी एक पोस्‍ट में हिब्रू में कहा, "जैसा कि सहमति बनी थी, हम तब तक फ्रेमवर्क के साथ आगे बढ़ने में असमर्थ होंगे,जब तक कि हमें रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती है. इजरायल समझौते का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगा. हमास पूरी तरह से जिम्मेदार है."

मध्‍य-पूर्व का चेहरा बदल दिया : नेतन्‍याहू 

अपने टेलीविजन संबोधन में नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के पास अमेरिकी समर्थन के साथ "यदि आवश्यक हो तो युद्ध फिर से शुरू करने का अधिकार" सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि सभी बंधकों को इजरायल वापस लाया जाए. 

नेतन्‍याहू ने कहा, "यदि आवश्यक पड़ी तो हम अमेरिकी समर्थन से युद्ध फिर से शुरू करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं." उन्होंने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल ने "मध्य पूर्व का चेहरा बदल दिया है". 

बंधक बनाए गए 251 लोगों में से 94 अभी भी गाजा में हैं. इजरायली सेना के मुताबिक, इनमें से 34 मारे गए हैं. 

युद्धविराम लागू होने से पहले गाजा पर हमले

इजरायल की कैबिनेट द्वारा युद्ध विराम और बंधक-कैदी रिहाई समझौते को मंजूरी देने के लिए मतदान के बाद मध्यस्थ कतर ने कहा कि संघर्ष विराम रविवार सुबह से शुरू होने वाला है. मिस्र के साथ समझौते में मध्यस्थता करने वाले कतर और अमेरिका ने बुधवार को समझौते की घोषणा की, जिसके बाद से गाजा पर इजरायली हमले जारी हैं. 

Advertisement

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को गाजा की सिविल डिफेंस रेस्‍क्‍यू एजेंसी ने कहा कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक तंबू पर हमले में एक ही परिवार के कम से कम पांच सदस्य मारे गए. वहीं यरूशलम में हवाई हमले के सायरन बजने के बाद विस्फोटों की आवाज सुनी गई. सेना ने कहा कि यमन से हमला किया गया है. यह हमला हूती विद्रोहियों ने किया. ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे फिलिस्तीनियों का समर्थन करते हैं. 

पहले भी हो चुका है सप्‍ताह भर का युद्धविराम 

हमास और इजरायल के बीच करीब 15 महीने से चले आ रहे युद्ध में सिर्फ एक बार नवंबर 2023 में एक सप्ताह के लिए संघर्ष विराम हुआ था. उस समझौते में फिलिस्‍तीनी कैदियों के बदले आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई हुई थी. 

Advertisement

इजरायल के न्याय मंत्रालय ने पहले कहा था कि समझौते के पहले चरण के तहत 737 फिलिस्‍तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा किया जाएगा. वहीं  कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल-थानी ने कहा कि शुरुआती 42 दिनों के युद्धविराम के तहत गाजा में आतंकवादियों द्वारा 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा. 

यह संघर्ष विराम अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल से एक दिन पहले प्रभावी होगा. 

गाजा में 46 हजारसे ज्‍यादा लोगों की मौत

इजरायली आधिकारिक आंकड़ों पर आधारित एएफपी टैली के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले ने युद्ध शुरू किया था. इसके कारण इजरायल में 1,210 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे. 

Advertisement

हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इजरायल के जवाबी हमले ने गाजा के अधिकांश हिस्से को नष्ट कर दिया है, जिसमें 46,899 लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं. इन आंकड़ों को संयुक्त राष्ट्र विश्वसनीय मानता है. 

Featured Video Of The Day
America में H-1B वीजा के नए नियम, Indians पर क्या पड़ेगा असर?
Topics mentioned in this article