पाकिस्तान के साथ मजबूत दोतरफा संवाद के लिए तैयार: अमेरिकी राजदूत

पाकिस्तान (Pakistan) में अमेरिका के नए राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने कहा है कि उनका देश इस्लामाबाद (Islamabad) के साथ मजबूत दोतरफा संवाद (Two-way Dialogue) करना चाहता है.  

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
अमेरिकी विदेश मंत्री और बिलावल भुट्टो ने 18 मई को न्यूयॉर्क में खाद्य सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर मुलाकात की थी. 
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) में अमेरिका के नए राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने कहा है कि उनका देश इस्लामाबाद (Islamabad) के साथ मजबूत दोतरफा संवाद (Two-way Dialogue) करना चाहता है.  एक खबर में यह जानकारी दी गई है.  खबर के अनुसार ब्लोम ने संकेत दिया कि उनके देश का इरादा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अमेरिका पर लगाये गये ‘‘सत्ता परिवर्तन'' के आरोपों की अनदेखी कर आगे बढ़ने का है और अमेरिका पाकिस्तान के साथ मजबूत दोतरफा संचार करने को तैयार है.  राजदूत ब्लोम ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर जबरदस्त चुनौतियों के बीच पिछले महीने के अंत में पाकिस्तान में अमेरिकी मिशन का कार्यभार संभाला था.

 गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री खान ने आरोप लगाया था कि उन्हें ‘सत्ता परिवर्तन' के लिए एक अमेरिकी साजिश के माध्यम से हटा दिया गया था.  खान को 10 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. अमेरिका हालांकि खान के आरोपों का कई बार खंडन कर चुका है.  ब्लोम ने ‘डॉन' अखबार को दिए एक साक्षात्कार में इमरान खान के ‘सत्ता परिवर्तन' के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वाशिंगटन का इस बारे में ‘‘बहुत स्पष्ट'' विचार है.  उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, मुझे लगता है कि एक सबसे अच्छी बात जो हम आगे कर सकते हैं, यह है पाकिस्तानी समाज के सभी स्तरों पर जुड़ना जारी रखना, जैसा कि हम पिछले 75 वर्षों से कर रहे हैं. ''

उन्होंने कहा कि यह जुड़ाव केवल सरकार तक ही सीमित नहीं होगा बल्कि राजनीतिक नेताओं, व्यापारिक समुदाय, नागरिक समाज और युवाओं तक होगा.  उन्होंने कहा कि इस दोतरफा संचार में, वह ‘‘सुनेंगे और समझेंगे'' कि यहां क्या हो रहा है और वाशिंगटन को ‘‘उस समझ से अवगत कराएंगे. '' अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने 18 मई को न्यूयॉर्क में एक खाद्य सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर मुलाकात की थी. 

ब्लोम ने कहा कि दोनों विदेश मंत्रियों द्वारा अपनी बैठक में तय किये गये एजेंडे के आधार पर कई योजनाएं बनाई जा रही है.  राजदूत ने वैश्विक कोविड-19 महामारी के खिलाफ दोनों देशों के बीच ‘‘साझेदारी'' को स्वास्थ्य पर सहयोग के एक अच्छे उदाहरण के रूप में याद किया.  उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग का विस्तार किया जा सकता है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें : * ""सच्चाई की जीत होगी": ED के समक्ष राहुल गांधी की पेशी पर बोले रॉबर्ट वाड्रा

Advertisement

* अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार

* "राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान

इसे भी पढ़ें: जम्मू में पाकिस्तान ने ड्रोन से गिराए 3 टिफिन बम, BSF ने ऐसे किए नाकाम

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out
Topics mentioned in this article