Photos: Queen Elizabeth के अंतिम संस्कार पर King Charles की पलकें भीगीं...देखें भावुक करने वाली 10 तस्वीरें

महारानी एलिज़ाबेथ (Queen Elizabeth II) का ताबूत अब विंडसर कैसेल (Windsor Castle) पहुंच चुका है. यहीं उन्हें दफनाया जाना है. अंतिम संस्कार (Funeral) के अवसर पर सोमवार को ब्रिटेन में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई. और देश में टीवी पर तथा उद्यानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बड़े स्क्रीन के ज़रिए से अंतिम संस्कार (Queen's Funeral) का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महारानी (Queen Elizabeth II) को विंडसर कैसेल (Windsor Castle) में जार्ज षष्ठम मैमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) को सोमवार की शाम को एक निजी शाही रस्म में किंग जार्ज षष्ठम मैमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत (Coffin of Queen Elizabeth II) को राजकीय अंतिम संस्कार के लिए जैसे ही वेस्टमिंस्टर एबे के भीतर ले जाया गया, बिग बेन थम गई और हवा में प्रार्थनाओं के स्वर गूंजने लगे. महारानी के अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें लगातार तोपों की सलामी दी गई और चर्च के घंटे बजते रहे.

1. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के जनाज़े के दौरान उनके ताबूत के उपर रखे उनके शाही ताज को साफ देखा जा सकता है. .
Photo Credit: AFP

2. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की अंतिम यात्रा शाही नियम कायदों के अनुसार ब्रिटेन की सड़कों से गुजरी. लंद1. ब्रिटेन के लंदन में 19 सितंबर को महारानी एलिज़ाबेथ के राजकीय अंतिम संस्कार के बाद उनकी रस्मी यात्रा वेस्टमिंस्टर एबे से निकली.
Photo Credit: AFP

3. ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स तृतीय अपनी मां, महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के ताबूत के पीछे चलते हुए. Photo Credit : AFP 

4. शाही अंतिम संस्कार के आयोजन के बाद रॉयल नेवी के सैनिकों महारानी एलिज़ाबेथ के ताबूत को शाही तोप गाड़ी पर रखकर वेस्टमिंस्टर एबी से वेलिंग्टन आर्च ले गए.
Photo Credit: AFP

5. ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार के दौरान एक दूसरे को सांत्वना देते हुए लोग.
Photo Credit: AFP

Advertisement

6. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के जनाज़े को लंदन में शाही तोप गाड़ी पर रखकर महारानी विक्टोरिया मेमोरियल के पास ले जाया गया.
Photo Credit: AFP

7. महारानी के ताबूत को दफनाने ले जाने वाली गाड़ी के बगल में खड़ा शाही परिवार. यहां तस्वीर में ब्रिटेन की प्रिंसेस ऑफ वेल्स कैथरीन, उनके बच्चे, क्वीन कॉन्सॉर्ट कैमिला, मेघन और प्रिंसेस बीट्रिक्स को देखा जा सकता है.
Photo Credit: AFP

Advertisement

8. ब्रिटेन की क्वीन कॉन्सॉर्ट कैमिला, ब्रिटेन की प्रिंसेस ऑफ वेल्स कैथरीन, उनके बच्चे प्रिंसेस शैरलेट और प्रिंस जार्ज महारानी एलिज़ाबेथ को दफनाने जाते समय लंदन से एक गाड़ी में बैठ कर गए.
Photo Credit: AFP

9. महारानी एलिज़ाबेथ के ताबूत के पास बैठे उत्तराधिकारी महाराज चार्ल्स तृतीय अपने आंसू पोंछते हुए.
Photo Credit: AFP

10. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की एक तस्वीर विंडसर कैसल के बाहर उनके शुभचिंतकों द्वारा फूलों के बीच रखी गई.

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द