महारानी (Queen Elizabeth II) को विंडसर कैसेल (Windsor Castle) में जार्ज षष्ठम मैमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा.
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) को सोमवार की शाम को एक निजी शाही रस्म में किंग जार्ज षष्ठम मैमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत (Coffin of Queen Elizabeth II) को राजकीय अंतिम संस्कार के लिए जैसे ही वेस्टमिंस्टर एबे के भीतर ले जाया गया, बिग बेन थम गई और हवा में प्रार्थनाओं के स्वर गूंजने लगे. महारानी के अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें लगातार तोपों की सलामी दी गई और चर्च के घंटे बजते रहे.
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP के 8 विधायक BJP में शामिल हुए | 12 लाख तक की Income Tax Free | Top 25 Headlines of The Day