कतर के अमीर ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, कहा- आंतकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम आपके साथ

कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और आतंकवाद के खिलाफ भारत की सभी कार्रवाइयों में पूरी तरह से समर्थन देने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम नरेंद्र मोदी

कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने पहलगाम में सीमा पार से हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत की सभी कार्रवाइयों में पूरा समर्थन व्यक्त किया. साथ ही भारत को लेकर एकजुटता दिखाई है.

प्रधानमंत्री ने एकजुटता और समर्थन के स्पष्ट संदेश के लिए महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को धन्यवाद दिया. दोनों नेताओं ने 🇮🇳-🇶🇦 रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने और इस वर्ष की शुरुआत में अमीर की राजकीय यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों को लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

Advertisement

पहलगाम हमले के बाद दुनियाभर में आक्रोश

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई. इस घटना की निंदा दुनियाभर के दिग्गज नेताओं ने की. साथ ही कई देशों ने आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत का साथ देने की बात भी कही. इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कई बड़े एक्शन लिये, इसमें सिंधु जल समझौता रोकना, पाकिस्तानी वीजा पर प्रतिबंध, जहाज और विभान रोकने जैसे बड़े फैसले शामिल हैं. इसका सीधा असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है. साथ ही अब भारत ने देशभर में मॉक ड्रिल कराने का फैसला लिया है, जिसके बाद पाकिस्तान दहशत में है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, PM मोदी ने कहा- ये ऐतिहासिक समझौता, खुलेंगे नए अवसर

Advertisement

Exclusive: कभी भी... कुछ भी हो सकता है, पहलगाम हमले पर NDTV से बोले जीतनराम मांझी

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mock Drill News: ब्लैकआउट होगा तो आपको क्या करना है