रूस : पुतिन ने सर्गेई शोइगु को रक्षा मंत्री के पद से हटाया, जानिए क्‍यों उठाया इतना बड़ा कदम

रूस ने कहा कि जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव और देश के अनुभवी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अपने पद पर बने रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सर्गेई शोइगु को रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का प्रमुख नियुक्त किया गया है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) को देश के रक्षा मंत्री के पद से हटा दिया है. शोइगु की जगह आंद्रेई बेलोसाउ (Andrei Belousov) को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. सीएनएन ने क्रेमलिन के एक बयान का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है. बेलोसाउ पूर्व उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं और अर्थशास्‍त्र में विशेषज्ञता रखते हैं. युद्ध क्षेत्र की नॉलेज के बजाय आर्थिक निर्णय लेने के लिए पहचाने जाने वाले बेलोसाउ की नियुक्ति को बड़े आश्‍चर्य के रूप में देखा जा रहा है. रूस की ओर से कहा गया है कि पुतिन चाहते हैं कि 2012 से रक्षा मंत्री और लंबे समय से पुतिन के सहयोगी रहे शोइगु निवर्तमान निकोलाई पेत्रुशेव की जगह रूस की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद के सचिव बनें और मिलिट्री-इंडस्‍ट्रीयल कॉम्‍प्‍लेक्‍स की जिम्‍मेदारी भी संभालें.   

यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब रूस को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में कुछ बढ़त हासिल हुई है. हालांकि यूक्रेन के खिलाफ चल रहा युद्ध फरवरी में अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है. 

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, इन बदलावों को सांसदों द्वारा स्‍वीकृति दिया जाना निश्चित है. इस फेरबदल के बाद सर्गेई शोइगु को ऐसी जगह भेजा जा रहा है, जिसे तकनीकी रूप से उनकी रक्षा मंत्रालय की भूमिका से वरिष्ठ माना जाता है.

रूस ने कहा कि जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव और देश के अनुभवी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अपने पद पर बने रहेंगे. 

पुतिन ने अचानक क्‍यों लिया इतना बड़ा निर्णय?

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि यह बदलाव सार्थक है क्‍योंकि रूस 1980 के दशक के मध्य में सोवियत संघ जैसी स्थिति में पहुंच रहा था, जब सैन्य और कानून प्रवर्तन अधिकारियों का देश के खर्च में 7.4% हिस्सा था. 

पेसकोव ने कहा कि इसका अर्थ है कि इस तरह के खर्च को देश के समग्र हितों के अनुरूप सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है, यही कारण है कि पुतिन अब रक्षा मंत्रालय में आर्थिक पृष्ठभूमि वाला नागरिक चाहते थे. 

Advertisement

पेस्कोव ने कहा, "जो इनोवेशन के प्रति अधिक उदार है, वही युद्ध के मैदान में विजयी होगा."

शोइगु के सहयोगी और उप रक्षा मंत्री पर राज्य अभियोजकों ने रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद इन बदलावों को धन को प्रभावी ढंग से खर्च करने के साथ ही रक्षा खर्च को और अधिक जांच के अधीन लाने के लिए पुतिन के प्रयासों के रूप में भी देखा जा रहा है. 

जानिए कौन हैं रूस के नए रक्षा मंत्री 

65 वर्षीय बेलोसाउ आर्थिक मुद्दों पर व्लादिमिर पुतिन के सहायक, रूसी फेडरेशन के आर्थिक विकास मंत्री, रूसी सरकार के अर्थशास्त्र और वित्त विभाग के निदेशक के साथ ही मैक्रोइकॉनॉमिक एनालिसिस और शॉर्ट-टर्म फोरकास्टिंग सेंटर के जनरल डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही 1981-2006 में रूसी विज्ञान अकादमी (1991 तक - USSR एकेडमी ऑफ साइंसेज) में काम कर चुके हैं. रूसी न्‍यूज एजेंसी TASS ने यह जानकारी दी है. 

Advertisement

TASS की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने अकाउंट्स चैंबर के अध्यक्ष के रूप में बोरिस कोवलचुक को नियुक्त करने का भी प्रस्ताव रखा है. यह पद डेढ साल से खाली था. 

ये भी पढ़ें :

* भारत के आम चुनावों में हस्तक्षेप के रूसी आरोपों को अमेरिका ने किया खारिज
* ऐसा क्या हुआ कि भारत के जिगरी दोस्त रहे रूस ने अमेरिका को लगा दी फटकार
* भारत को चुनावों के बीच अस्थिर करने की कोशिश... अमेरिका की हरकत पर भड़का भारत का पुराना दोस्त रूस

Advertisement
Featured Video Of The Day
EC की Press Conference से पहले Akhilesh Yadav का बड़ा हमला: 'सुधार नहीं, परिवर्तन चाहिए' | SIR