प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा - कनाडा के ऊपर उड़ रहे "अज्ञात वस्तु" को मार गिराया गया

कल अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने अलास्का के 40,000 फीट ऊपर पर उड़ रहे एक वस्तु को मार गिराया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
ओटावा, कनाडा:

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को कहा कि उत्तर पश्चिमी कनाडा में एक "अज्ञात वस्तु" को मार कर नीचे गिराया गया. कल अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने अलास्का के 40,000 फीट ऊपर पर उड़ रहे एक वस्तु को मार गिराया है. 

ट्रूडो ने ट्वीट किया, "कनाडाई और अमेरिकी विमानों को खदेड़ दिया गया. लेकिन एक अमेरिकी एफ-22 ने वस्तु पर सफलतापूर्वक गोलीबारी की और उसे मार गिराया."

इस घटना के ठीक सात दिन पहले अमेरिका द्वारा कथित चीनी जासूसी गुब्बारे को गिरने की खबरें आईं थीं, जिससे बीजिंग के साथ एक ताजा राजनयिक दरार पैदा हो गई है. 

यह भी पढ़ें -
-- जम्‍मू कश्‍मीर में 26 साल पहले भी हुई थी लिथियम की खोज, अभी जश्न मनाना हो सकता है जल्दबाजी
-- कोलकाता सबसे स्वच्छ शहरों में से एक और इसका श्रेय CM ममता को जाता है : गुलाम नबी आजाद

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao: बच्चों के लिए लोरियां क्यों है इतनी महत्वपूर्ण? | Lullabies | Rj Kisna
Topics mentioned in this article