अमेरिका में संसद भवन में दंगा करने वालों के समर्थन में आयोजित रैली को लेकर पुलिस मुस्तैद

कैपिटल पुलिस शनिवार को कैपिलट में होने वाली रैली को लेकर कोई ढिलाई बरतना नहीं चाहती. वे छह जनवरी को हुई हिंसा की पुनरावृत्ति नहीं होने देना चाहते.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
वाशिंगटन:

अमेरिका में इस साल जनवरी में कैपिटल भवन (संसद भवन) परिसर में हिंसा के आरोप में जेल भेजे गए लोगों के समर्थन में शनिवार को प्रस्तावित रैली से पहले पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और अमेरिकी राष्ट्रीय गार्ड समेत आसपास के कानून प्रवर्तकों से भी मदद ली गयी है. कैपिटल पुलिस शनिवार को कैपिलट में होने वाली रैली को लेकर कोई ढिलाई बरतना नहीं चाहती. वे छह जनवरी को हुई हिंसा की पुनरावृत्ति नहीं होने देना चाहते. कैपिटल पुलिस प्रमुख टॉम मंगेर ने एक पत्रकार वार्ता में शुक्रवार को कहा कि शनिवार को होने वाली रैली में सभावित हिंसा की सूचनाएं सही हैं या नहीं यह कहना मुश्किल है लेकिन जनवरी में भी ऑनलाइन और अन्य स्थानों से इस तरह के संकेत मिले थे पर उनपर ध्यान नहीं दिया गया था.

जब ऑस्‍ट्रेलिया के PM स्कॉट मॉरिसन का नाम भूल गए US राष्‍ट्रपति जो बाइडेन, कहा - "इस ऑस्‍ट्रेलियाई शख्‍स ने..."

उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में 700 लोगों को हिस्सा लेने की इजाजत दी गई है. मंगेर ने कहा कि उनका मानना है कि रैली के विरोध में भी लोग आ सकते हैं जिससे वहां पर संघर्ष होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह के अंदेशों को लेकर भी तैयार है कि प्रदर्शनकारी हथियार लेकर पहुंच सकते हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि रैली में कोई भी हथियार लाने की अनुमति नहीं है और वे इस आदेश का कतई उल्लंघन न करें.

Advertisement

चीन की नाराजगी से बचने के लिए वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में 'हेरफेर', IMF चीफ का अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार 

Advertisement

मंगेर ने कहा, “ हम हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम किसी भी किस्म का आपराधिक व्यवहार सहन नहीं करेंगे.” गौरतलब है कि इस साल छह जनवरी को तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक उस समय संसद भवन में घुस गए थे जब मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को प्रमाणित किया जा रहा था. उनका आरोप था कि पिछले साल नवंबर में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में धांधली हुई है. हिंसा के मामले में करीब 63 लोग जेल में है और 600 लोगों पर दंगा करने का आरोप लगाया गया था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs NZ: Mumbai Test में भारत की करारी हार, 24 साल बाद भारत की घर में हुई क्लीन स्वीप
Topics mentioned in this article