PM मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो में बोले , 'हम सिर्फ तारे नहीं गिनते, उन तक पहुंचने की कोशिश करते हैं'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'चंद्रमा हमसे दूर नहीं है. अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धियां सिर्फ हमारी नहीं हैं, हम इसके फायदे पूरी दुनिया के साथ साझा कर रहे हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मुझे यकीन है कि आप में से हर कोई भारत के विकास पर गर्व महसूस करता है. नए भारत के लिए अब आकाश भी सीमा नहीं है. जब भारत का चंद्रयान-3 चंद्रमा पर उतरा था, तो आप सभी ने खुशी मनाई होगी. हमने उस स्थान का नाम 'शिव शक्ति बिंदु' रखा है. 

'भारत की उपलब्धियां पूरे विश्व के लिए'

पीएम आगे कहते हैं कि 'इस समय एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर है. हम अब एक मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन 'गगनयान' पर काम कर रहे हैं. जल्द ही, एक भारतीय चंद्रमा पर चलेगा, और भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा. हम सिर्फ तारे नहीं गिनते, हम 'आदित्य' मिशन जैसे मिशन के जरिए उन तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. चंद्रमा हमसे दूर नहीं है. अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धियां सिर्फ हमारी नहीं हैं, हम इसके फायदे पूरी दुनिया के साथ साझा कर रहे हैं.'

'बिहार की विरासत दुनिया का गौरव'

इसके अलावा इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बिहार की विरासत पर भी बात की. कहा कि, पीएम ने कहा, 'प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे. कमला जी स्वयं वहां जाकर आई हैं. भारत के लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं. यहां मौजूद अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं. बिहार की विरासत, भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है. लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने अनेक विषयों में दुनिया को नई दिशा दिखाई है. 

पीएम मोदी रामायण पर भी बोले

पीएम मोदी ने कहा कि आपके पूर्वजों ने जिन हालातों का सामना किया है, उसने सबसे मजबूत आत्माओं को भी तोड़ दिया होगा. लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया. उन्होंने समस्याओं का डटकर सामना किया. उन्होंने गंगा और यमुना को पीछे छोड़ दिया, लेकिन अपने दिल में रामायण को ले गए. 

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence Breaking News: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम धमाका | Sucherita Kukreti