PM मोदी का US दौरा : न्यूयार्क में लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला ट्वीट

PM मोदी ने न्‍यूयॉर्क पहुंचने के बाद लगातार दो ट्वीट किए हैं. इनमें से एक में उन्‍होंने विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर उत्‍साह दिखाया है तो दूसरे में वाल स्‍ट्रीट जर्नल को दिए गए अपने इंटरव्‍यू को साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

पीएम मोदी का न्‍यूयॉर्क पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत किया गया.

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर आज न्‍यूयॉर्क पहुंचे. न्‍यूयॉर्क पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने दो ट्वीट किए हैं, इनमें से एक ट्वीट में उन्‍होंने अपने न्‍यूयॉर्क पहुंचने के बारे में बताया है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका में विचारकों के साथ बातचीत और योग दिवस सहित विभिन्‍न कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा हूं. साथ ही दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने अपना एक इंटरव्‍यू साझा किया है. इससे पहले, पीएम मोदी का अमेरिका पहुंचने पर शानदार स्‍वागत किया गया. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्‍त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे. 

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, "न्यूयॉर्क शहर पहुंच गया हूं. कल, 21 जून को विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत और योग दिवस आयोजन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा हूं." 

Advertisement

पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्‍होंने वाल स्‍ट्रीट जर्नल को दिए अपने इंटरव्‍यू को साझा किया है. इसमें पीएम मोदी ने लिखा, "मजबूत भारत-अमेरिका दोस्ती सहित विभिन्‍न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए." 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चार दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर आज न्‍यूयॉर्क पहुंचे हैं. यह पहली बार है जब पीएम मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी मंगलवार सुबह 7 बजे अमेरिका के लिए रवाना हुए थे. पीएम मोदी व्‍हाइट हाउस में आयोजित राजकीय भोज में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के साथ शिरकत करेंगे. साथ ही व्‍यापार जगत के नेताओं के साथ ही भारतीय प्रवासियों से भी मिलेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* PM मोदी राजकीय दौरे पर US पहुंचे, स्वागत करने भारी संख्या में उमड़े भारतीय
* टीम बाइडन में 130, पूरे अमेरिका में 4.1 मिलियन की आबादी, जानें USA में क्यों इतना अहम है भारतीय समुदाय
* EXCLUSIVE: UNSC में भारत को स्थायी सदस्यता क्यों मिलनी चाहिए...? NDTV से जानें 5 वजहें