1 day ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यूनाइटेड किंगडम पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी 23 से 24 जुलाई तक यूके के दौरे पर हैं और इसके बाद वह 25 से 26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की यूके यात्रा भारत-यूके द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है. उनके इस दौरे पर भारत और यूके के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर साइन होंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर  के साथ व्यापार, रक्षा, जलवायु, इनोवेशंस और शिक्षा जैसे विषयों पर विस्‍तार से चर्चा करेंगे. इस दौरान वह किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे.

भारत और ब्रिटेन बृहस्पतिवार को लंदन में एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करेंगे. इससे श्रम-प्रधान उत्पादों जैसे चमड़ा, जूते और कपड़ों का रियायती दरों पर निर्यात संभव होगा, जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता हो जाएगा. यह समझौता दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार को 2030 तक दोगुना करके 120 अरब डॉलर तक पहुंचाने में मदद करेगा. आधिकारिक तौर पर एक व्यापक आर्थिक और व्यापार करार कहे जाने वाले इस समझौते पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के उनके समकक्ष कीर स्टार्मर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए जाएंगे.

LIVE UPDATES:

Jul 24, 2025 05:28 (IST)

ब्रिटेन में भारतीयों का जोश देखकर अभिभूत हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए ब्रिटेन पहुंच गए. पीएम मोदी का यहां पर प्रवाासी भारतीयों ने काफी जोश के साथ स्‍वागत किया. पीएम इस स्‍वागत से काफी खुश नजर आए. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, 'ब्रिटेन में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अभिभूत हूं. भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून सचमुच उत्साहवर्धक है.'

Jul 24, 2025 05:18 (IST)

4 साल, 4 ब्रिटिश पीएम और अब सफलता... यूके और भारत के बीच FTA में कब-कब क्‍या-क्‍या हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंच गए. इस यात्रा का एक प्रमुख परिणाम ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को औपचारिक रूप देना होगा. एफटीए की कोशिशें साल 2021 से ही चालू थीं लेकिन 2022 में इसमें तेजी आई थीं. अब 3 साल बाद जाकर कहीं यह समझौता किसी नतीजे पर पहुंचा है. इस समझौते, जिसे औपचारिक तौर पर एक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता कहा जाता है, को अब ब्रिटिश संसद की मंजूरी मिलनी है. माना जा रहा है कि इसमें कई महीने लग सकते हैं.

Jul 24, 2025 04:43 (IST)

लंदन में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी को दी ऑपरेशन सिंदूर की बधाई

लंदन में प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूनाइटेड किंगडम यात्रा के दौरान उनसे मिलने के बाद खुशी और प्रशंसा व्यक्त की और इस पल को अवास्तविक और भावनात्मक रूप से अभिभूत करने वाला बताया. प्रवासी भारतीयों में से एक, गहना गौतम ने प्रधानमंत्री को करीब से देखने के बाद अपनी खुशी साझा की. उन्होंने कहा, 'मैं अभी-अभी प्रधानमंत्री से मिली. वह हमारे पास से गुजरे. यह एक अवास्तविक क्षण था. मुझे उनसे हाथ मिलाने का मौका मिला. वह बहुत ऊर्जावान हैं. यह एक अद्भुत अनुभव था. यहां के लोगों का उत्साह और ऊर्जा एक अलग ही स्तर पर है.' संजय ने भी इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बहुत खुश हूं. वह यहां एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम के लिए आए हैं. हम उन्हें और भारत को शुभकामनाएं देते हैं. वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.' श्रेया पारीक, जो खासतौर पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने आई थीं, ने उनके नेतृत्व और हालिया पहलों की सराहना की. उन्‍होंने कहा, 'मैं यहां प्रधानमंत्री मोदी से मिलने आई थी. मुझे खुशी है कि मुझे यह अवसर मिला. मैं उन्हें ऑपरेशन सिंदूर और भारत के लिए उनके द्वारा किए जा रहे अन्य सभी कार्यों के लिए बधाई देना चाहती हूं.'

Jul 24, 2025 04:29 (IST)

एतिहासिक FTA से बस कुछ ही कदम दूर ब्रिटेन और भारत

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होने की संभावना के बीच, उद्योग जगत निराश है और समान अवसर चाहता है. भारत सरकार के कैबिनेट ने इस समझौते को अपनी सहमति दे दी है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष सर कीर स्टारमर के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए ब्रिटेन जा रहे हैं. इस समझौते, जिसे औपचारिक तौर पर एक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता कहा जाता है, को अब ब्रिटिश संसद की मंजूरी मिलनी है. माना जा रहा है कि इसमें कई महीने लग सकते हैं. 

Jul 24, 2025 03:02 (IST)

दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्‍यों ने भी किया पीएम मोदी का स्‍वागत

यूनाइटेड किंगडम में भारतीय प्रवासियों, विशेष रूप से दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्तमान यात्रा के दौरान उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके समुदाय के साथ उनके दीर्घकालिक संबंधों और उनके वैश्विक नेतृत्व की प्रशंसा की. लंदन में समुदाय के एक सदस्य ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. दाऊदी बोहरा होने के नाते, हमें प्रधानमंत्री के हमारे समुदाय के साथ संबंधों पर बहुत गर्व है. वह कई वर्षों से हमारे समुदाय के मित्र रहे हैं. और एक गौरवान्वित दाऊदी बोहरा और एक ब्रिटिश नागरिक होने के नाते, हम उनका यूके में स्वागत करते हैं और उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं.' इसी भावना को दोहराते हुए, दाऊदी बोहरा समुदाय के एक और सदस्य ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं पहली बार व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री मोदी से मिल रहा हूं. वह दाऊदी बोहरा समुदाय के बहुत अच्छे मित्र हैं. उनसे मिलकर हमेशा खुशी होगी. हम उनका स्वागत करते हैं और हमें उम्मीद है कि एक दिन वह यूके में हमारी मस्जिद में भी हमसे मिलने आएंगे.'

Jul 24, 2025 02:38 (IST)

ब्रिटेन में असम का डांस ग्रुप बिहू से करेगा पीएम मोदी का स्‍वागत

लंदन का एक डांस ग्रुप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान उनके स्वागत में असम का पारंपरिक बिहू नृत्य प्रस्तुत करेगा. कलाकारों ने इस अवसर पर गर्व और उत्साह व्यक्त किया है. डांस ग्रुप की सदस्य मधुस्मिता बोरगोहेन ने कहा, 'मैं असम से हूं और पिछले 12 वर्षों से ब्रिटेन में रह रही हूं. मैं बता नहीं सकती कि आज प्रधानमंत्री मोदी को देखकर मुझे कितनी खुशी हो रही है. आज हम बिहू नृत्य प्रस्तुत करेंगे.' इसी भावना को दोहराते हुए, एक और डांसर चिनू किशोर ने कहा, " मैं असम से हूं और पिछले 22 सालों से ब्रिटेन में रह रही हूं. मैं आज प्रधानमंत्री मोदी को व्यक्तिगत रूप से देखने और असम के बिहू नृत्य को प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह प्रदर्शन भारतीय प्रवासियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के सम्मान में और अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर भारत की समृद्ध और विविध परंपराओं को उजागर करने के लिए आयोजित एक व्यापक सांस्कृतिक स्वागत समारोह का हिस्सा है.

Advertisement
Jul 24, 2025 02:18 (IST)

PM Modi In UK: पीएम मोदी से मुलाक़ात करने वाली भारतीय समुदाय की सदस्य गहना ने कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद, भारतीय प्रवासी समुदाय की सदस्य गहना गौतम ने कहा, "मैंने अभी-अभी प्रधानमंत्री से मुलाकात की. वे हमारे पास से गुजरे. यह एक अद्भुत क्षण था. मुझे उनसे हाथ मिलाने का मौका मिला. वे बहुत ऊर्जावान हैं. यह एक अद्भुत अनुभव था. यहां के लोगों का उत्साह और ऊर्जा दूसरे स्तर पर है."

Jul 24, 2025 01:35 (IST)

'भारत माता की जय' के नारों से हुआ पीएम मोदी का स्‍वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूके के आधकारिक दौरे के लिए लंदन पहुंच गए हैं. यहां पर भारतीय समुदाय ने जोर-शोर से उनका स्‍वागत किया. हाथों में तिरंगा लाए भारतीय, 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे. पीएम मोदी ने सबसे हाथ मिलाया और मुस्‍कुराकर उनका अभिवादन स्‍वीकार किया.

Advertisement
Jul 24, 2025 01:14 (IST)

PM Modi Live in UK: यात्रा आर्थिक साझेदारी को करेगी मजबूत-लंदन पहुंचकर पीएम मोदी ने एक्‍स पर लिखा

 यूके के दौर पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्‍स पर पोस्‍ट करके इसकी जानकारी दी है. उन्‍होंने लिखा, 'लंदन पहुंच गया हूं.' यह यात्रा हमारे देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हमारे लोगों की समृद्धि, विकास और रोज़गार सृजन को बढ़ावा देना होगा. वैश्विक प्रगति के लिए भारत-ब्रिटिश मैत्री एक मजबूत मित्रता है.

Jul 24, 2025 01:01 (IST)

पीएम मोदी स्टारमर के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे. वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे.

Advertisement
Jul 24, 2025 00:21 (IST)

लंदन पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर लंदन पहुंच गए हैं.

Jul 23, 2025 23:33 (IST)

भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड होने से दोनों देशों को फायदा : हाउंस्लो के मेयर दर्शन ग्रेवाल

प्रधानमंत्री मोदी की यूके यात्रा पर हाउंस्लो के मेयर दर्शन ग्रेवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "जिन्होंने हम पर राज किया, आज वह हमारे दोस्त बन गए हैं. पीएम मोदी लंदन की धरती पर पहुंच रहे हैं. हमें एक भारतीय होने पर गर्व होता है क्योंकि भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहा है."

मेयर ने कहा, "प्रधानमंत्री को मैं गुजरात से जानता हूं. प्रधानमंत्री की माता जी से मैंने पूछा कि वो कभी थकते क्यों नहीं हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि मोदी जी ने अपने आप को देश सेवा में लगा दिया है. हमारा पूरा परिवार भाजपा के लिए समर्पित है और हम सभी का मानना है कि भारतीय होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें और मजबूत बनाएं, ताकि भारत का नाम दुनिया भर में गूंजे."

दोनों देशों के बीच संभावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर उन्होंने कहा, "इस फ्री ट्रेड से दोनों देशों को फायदा होगा. भारत एक ग्रोइंग इकोनॉमी है. भारत में कई चीजों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लग रही है, और भारत आगे बढ़ रहा है."

Advertisement
Jul 23, 2025 23:27 (IST)

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए प्रवासी भारतीय उत्साहित

ब्रिटेन में प्रवासी भारतीय समूह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह यात्रा मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने और भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नवीनीकृत करने के इर्द-गिर्द केंद्रित है.भारतीय समुदाय के नेताओं, छात्रों और सांसदों के कई समूह मोदी के स्वागत के लिए लंदन के बाहरी इलाके में एकत्रित हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Badwani District News: 350 गांववालों ने एकजुट होकर खुद सड़क बना ली | Meenakshi Kandwal