पीएम मोदी ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से की बात; आतंकवाद और नागरिकों की जान जाने पर चिंता साझा की

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजरायल-हमास संघर्ष के बीच सोमवार को जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की तथा दोनों नेताओं ने आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान जाने को लेकर चिंताएं साझा कीं. मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा ,''जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की. पश्चिम एशिया क्षेत्र के घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया. हम आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान जाने के बारे में चिंताओं को साझा करते हैं. सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है.'

इजराइल ने हमास के नियंत्रण वाली गाजा पट्टी पर हमला शुरू कर दिया है क्योंकि इस समूह से जुड़े आतंकवादियों ने हाल में इजरायल पर किये गए हमले में बड़ी संख्या में नागरिकों सहित सैकड़ों लोगों की जान ले ली थी. सोमवार को, 17वें दिन भी युद्ध जारी रहा. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कम से कम 5,087 फलस्तीनी मारे गए हैं और 15,270 अन्य घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India China Border: NDTV पहुँचा LAC के अंतिम चौकी लोमांग पोस्ट | Mechuka | Arunachal Pradesh
Topics mentioned in this article