PM Modi देंगे Sri Lanka के 'किसानों को बड़ी मदद', कर्ज में डूबे देश में नहीं होने देंगे 'ये कमी'

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में 20 लाख से अधिक किसान (Farmers) हैं और इसकी 2.2 करोड़ की आबादी में से 70 प्रतिशत लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कृषि पर निर्भर हैं. श्रीलंका प्रति वर्ष 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कीमत के उर्वरकों का आयात करता है. देश भर के किसानों ने उर्वरकों की कमी का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें अपने खेत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
PM Modi ने Sri Lanka को उर्वरकों की आपूर्ति का आश्वासन दिया ( File Photo)
कोलंबो:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajpaksje) को उर्वरकों (Fertilizers) की आपूर्ति का आश्वासन दिया है ताकि कर्ज में डूबे हुए इस देश को फसलों के नुकसान की वजह से होने खाद्य पदार्थों की गंभीर कमी को दूर करने में मदद मिल सके. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. राष्ट्रपति राजपक्षे ने अगले फसल कटाई के मौसम की आवश्यकताओं पर सिंचाई अधिकारियों के एक समूह के साथ बैठक के दौरान कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने उन्हें अगले सीजन की फसल के लिए उर्वरकों की आपूर्ति का आश्वासन दिया है.

उन्होंने कहा कि उर्वरकों की आपूर्ति भारतीय ऋण सहायता (लाइन ऑफ क्रेडिट) के तहत की जाएगी और खेप के कोलंबो पहुंचने के 20 दिन के भीतर वितरित की जाएगी.

श्रीलंका अपने यहां खेती के महा सत्र के दौरान धान की खेती में गिरावट के बाद कृषि बाजार में किसी भी व्यवधान से बचने के लिए अपने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने का लक्ष्य बना रहा है. यह श्रीलंका में धान की खेती का मौसम है, जो मई से अगस्त तक चलता है.

Advertisement

गौरतलब है कि श्रीलंका सरकार ने पिछले साल जैविक कृषि की ओर चरणबद्ध परिवर्तन के तहत रासायनिक उर्वरकों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Advertisement

जैविक उर्वरकों (Organic Fertilizers)  की अपर्याप्त आपूर्ति ने कृषि उत्पादन, विशेष रूप से चावल और चाय के उत्पादन को प्रभावित किया था और 50 प्रतिशत फसल के नुकसान के साथ खाद्य पदार्थों की कमी का संकट पैदा हो गया.

Advertisement

राजपक्षे ने कुछ हफ्ते पहले स्वीकार किया था कि पूरी तरह जैविक खाद के उपयोग के लिए रासायनिक उर्वरकों पर प्रतिबंध लगाने का उनका निर्णय गलत था.

Advertisement

कृषि वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि देश में चल रहे आर्थिक संकट के कारण अगस्त के मध्य तक खाद्य पदार्थों की कमी का सामना करना पड़ सकता है.

भारत ने श्रीलंका को धान की खेती में किसी भी व्यवधान से बचने के लिए पिछले महीने 65,000 मीट्रिक टन यूरिया की तत्काल आपूर्ति करने का आश्वासन दिया था.

भारत से यूरिया के निर्यात पर प्रतिबंध (Ban on Urea Export) के बावजूद श्रीलंका सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार ने श्रीलंका को तुरंत यूरिया की इस मात्रा की आपूर्ति करने का निर्णय लिया है.

श्रीलंका प्रति वर्ष 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कीमत के उर्वरकों का आयात करता है. देश भर के किसानों ने उर्वरकों की कमी का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें अपने खेत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

श्रीलंका में 20 लाख से अधिक किसान हैं और इसकी 2.2 करोड़ की आबादी में से 70 प्रतिशत लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कृषि पर निर्भर हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया